मुजफ्फरपुर: दिल्ली चुनाव में बीजेपी की हार के बाद वीआईपी पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बिहार में भी दिल्ली फैक्टर काम करेगा. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि दुश्मन का दुश्मन दोस्त होता है. इसलिए अरविंद केजरीवाल बिहार विधानसभा चुनाव में अपनी बड़ी भूमिका निभाएंगे.
हिन्दू-मुस्लिम की राजनीतिक कर रही BJP
कार्यकर्ता बैठक को संबोधित करते हुए वीआईपी पार्टी के मुखिया मुकेश सहनी ने कहा कि बीजेपी विकास के मुद्दे को छोड़ हिन्दू-मुस्लिम की राजनीतिक कर रही है. अब जनता ये सबकुछ समझ चुकी है. इसलिए दिल्ली में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है.
अरविंद केजरीवाल निभाएंगे बड़ा रोल-मुकेश सहनी
वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में दिल्ली फैक्टर काम करेगा. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि दुश्मन का दुश्मन दोस्त होता है. ऐसे में अरविंदर केजरीवाल को लेकर महागठबंधन में कोई संकोच नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में अपनी बड़ी भूमिका निभाएंगे और अरविंद केजरीवाल का भी एक बड़ा रोल होगा.