मुजफ्फरपुरः जिले में कांटी प्रखंड के मिठनसराय के ग्रामीणों की मुहिम रंग लाने लगी है. ग्रामीणों ने बाढ़ से निजात पाने के लिए बूढ़ी गंडक के रिंग बांध के निर्माण की मांग को लेकर सरकार और जिला प्रशासन से गुहार लगाई थी. मंगलवार को इसका जायजा लेने वैशाली सांसद वीणा देवी मिठनसराय गांव पहुंची.
बाढ़ से मिलेगी निजात
वैशाली सांसद वीणा देवी ने बताया कि लोगों को बांध नहीं होने की वजह से काफी परेशानियों का सामना करने पड़ता है. उन्होंने ने बताया कि इस रिंग बांध के निर्माण हो जाने से कोल्हुआ पैगम्बरपुर, लशगरी और सादतपुर पंचायत के दर्जनों गांवों का बाढ़ से निजात मिलेगा. सांसद ने कहा कि वे सरकार और जिलाधिकारी से मिलकर बांध निर्माण की मांग करेंगी.
सरकार से की थी मांग
गौरतलब है कि जिला मुख्यालय से करीब पांच किलोमीटर की दूरी पर स्थित मिठनसराय के ग्रामीणों ने बाढ़ से निजात पाने के लिए सालों से ध्वस्त रिंग बांध के निर्माण की मांग को लेकर बैठक की थी. जहां श्रम दान से रिंग बांध निर्माण का निर्णय लिया गया था.