मुजफ्फरपुर: 8 वर्षों से फरार चल रहे मोस्ट वांटेड नक्सली रामू पासवान को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार 2013 में कुढ़नी थाना क्षेत्र के ईट भट्टे को बम से उड़ाने का आरोप था.
ये भी पढ़ें: जूही चावला की 5G संबंधी याचिका खारिज, लगा 20 लाख रुपये का जुर्माना
एसटीएफ से मिली जानकारी के अनुसार मोस्ट वांटेड नक्सली को साहेबगंज थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. कई वर्षो से वह पुलिस को चकमा दे रहा था.
ये भी पढ़ें- NIA की चार्जशीट: चोरी की AK-47 के पार्ट्स मुंगेर में हुए असेंबल, बिहार-झारखंड के नक्सलियों तक सप्लाई
इस बारे में जानकारी देते हुए एएसपी पश्चिमी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि एसटीएफ की मदद से इस नक्सली को पकड़ा गया है. 2013 से फरार चल रहा था. इससे पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है. गौरतलब है कि जिले के पश्चिमी दियारा क्षेत्र में पिछले वर्षों में कई हार्डकोर नक्सलियों के पकड़ने के बाद नक्सली गतिविधियों में कमी आई है.