मुजफ्फरपुर: जिले में लगातार कौओं की मौत के मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला जिले के कांटी प्रखंड क्षेत्र के पानापुर करियात का है. जहां पिछले दो दिनों में छह से अधिक कौओं की मौत हुई है. इसको लेकर स्थानीय लोगों में भारी दहशत है. आसपास के ग्रामीण बर्ड फ्लू की आशंका से सहमे हुए हैं.
स्थानीय लोगों ने मृत पाए गए कौओं की जानकारी जिला पशुपालन पदाधिकारी को भी दी. जिसके बाद बुधवार को जिला पशुपालन विभाग के चिकित्सकों की एक टीम ने गांव का दौरा किया. जहां मृत पाए गए कौओं के शव से सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है. साथ ही मरे कौओं को मिट्टी खोदकर दफना दिया गया है.
'ठंड लगने से हुई कौओं की मौत'
वहीं, इस मामले में कांटी प्रखंड के पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि बंगरा चौपान के पास 2 कौओं की मौत हुई है. जिसकी जांच की जा रही है. प्रथम दृष्टया कौए की मौत ठंड लगने से प्रतीत हो रही है. उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों से बर्ड फ्लू को लेकर किसी भी तरह की शंका और सशंय नहीं रखने की भी अपील की.