मुजफ्फरपुर: जिले में पुलिस के तमाम सुरक्षा के दावों के बीच भी बेखौफ अपराधियों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला नगर थाना क्षेत्र में अप्सरा मार्केट के मोबाइल दुकानदार अभिषेक अग्रवाल को देर रात अपराधियों ने लूट के दौरान गोली मार दी. जिससे उनकी मौत हो गई. हत्या की वारदात के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.
पुलिस के अनुसार मृतक अभिषेक अपनी दुकान बंद कर सिकंदरपुर स्टेट ट्रांसपोर्ट से होते हुए अपने घर लौट रहा था, जहां अपराधियों ने उक्त वारदात को अंजाम दिया. वहीं, पूरे मामले को लेकर मौके पर पहुंचे डीएसपी टाउन राम नरेश पासवान ने बताया कि पल्सर सवार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. मामले की छानबीन की जा रही है.