मुजफ्फरपुर: जिले के कांटी थाना क्षेत्र में एक मानसिक रुप से विक्षिप्त युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. मानवता को शर्मसार करने वाली इस घटना को झाड़फूक के नाम पर अंजाम दिया गया.
सामुहिक दुष्कर्म की शिकार युवती अपने गांव में सुबह के समय एक पोखर के किनारे अचेत अवस्था में पड़ी मिली. जिसके बाद से ही पीड़िता के गांव में हंगामा मच गया. मामला सामने आने के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने झाड़फूक करने वाले उस तांत्रिक की पिटाई कर दी.
इस मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार
हालांकि घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने इस मामले में शामिल तीन अभियुक्तों को हिरासत में ले लिया है. वहीं, पुलिस ने तांत्रिक के पास विक्षिप्त युवती को ले जाने वाली महिला को भी हिरासत में ले लिया है. फिलहाल पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए एसकेएमसीएच भेजा गया है.