ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: सकरा में बदमाशों ने युवक की गोली मारकर की हत्या - मुजफ्फरपुर से बड़ी खबर

मुजफ्फरपुर जिले में बेखौफ बदमाशों ने एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी. युवक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना सकरा थाना क्षेत्र के दुबहा गुमटी के समीप की है. हत्या की वारदात से इलाके में अफरातफरी का माहौल हो गया.

पुलिस कर रही है तहकीकात
पुलिस कर रही है तहकीकात
author img

By

Published : Feb 25, 2021, 2:36 AM IST

मुजफ्फरपुर: सकरा थाना क्षेत्र के दुबहा गुमटी के समीप अज्ञात अपराधियों ने 19 वर्षीय एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. अपराधियों ने मृतक के सीने व मुंह में गोली मारी है. घटना के कारणों का पता नहीं चल पा रहा है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंतपरीक्षण के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है. मृतक की पहचान पातेपुर थाना क्षेत्र के सरमस्तपुरा ग्रामवासी सतेंद्र साह के पुत्र 19 वर्षीय राजीव कुमार के रूप में की गई है.

ये भी पढ़ें- अवैध वसूली में कार्रवाई, SP ने थानाध्यक्ष समेत 15 जवानों को किया निलंबित

जा रहा था समस्तीपुर
बताया जाता है कि राजीव अपने ननिहाल गन्निपुर बेझा में रहता था. अपने नाना अर्जुन साह के यहां रहकर बेझा चौक पर रेडीमेड कपड़े की दुकान चलाता था. बुधवार को कपड़े की दुकान की बिक्री को लेकर वह अपने ससुराल समस्तीपुर जिला के धोबगामा जा रहा था. बताया जाता है कि वह ससुराल पिपरी चौक से उत्तर की ओर जाने वाले रास्ते से बाइक से जा रहा था. इसी बीच रास्ते में अज्ञात अपराधियों ने उसे घेरकर गोली मार दी. मृतक के परिजनों का कहना है कि उसके बैग में एक लाख रुपया नकद था. हालांकि पुलिस को रुपए व बाइक की जानकारी नहीं मिल सकी है.

पुलिस कर रही है तहकीकात
पुलिस ने बताया कि मृतक के परिजनों से अभी तक इस संदर्भ में कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुई है. घटनास्थल से मृतक के पास से ही उसका मोबाइल मिला है. मोबाइल को थाना अध्यक्ष रामनाथ प्रसाद ने जब्त कर उसके कॉल डिटेल को खंगालना शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों की बात होने के पश्चात ही मामला स्पष्ट रूप से सामने आ पाएगा. वैसे पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.

मुजफ्फरपुर: सकरा थाना क्षेत्र के दुबहा गुमटी के समीप अज्ञात अपराधियों ने 19 वर्षीय एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. अपराधियों ने मृतक के सीने व मुंह में गोली मारी है. घटना के कारणों का पता नहीं चल पा रहा है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंतपरीक्षण के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है. मृतक की पहचान पातेपुर थाना क्षेत्र के सरमस्तपुरा ग्रामवासी सतेंद्र साह के पुत्र 19 वर्षीय राजीव कुमार के रूप में की गई है.

ये भी पढ़ें- अवैध वसूली में कार्रवाई, SP ने थानाध्यक्ष समेत 15 जवानों को किया निलंबित

जा रहा था समस्तीपुर
बताया जाता है कि राजीव अपने ननिहाल गन्निपुर बेझा में रहता था. अपने नाना अर्जुन साह के यहां रहकर बेझा चौक पर रेडीमेड कपड़े की दुकान चलाता था. बुधवार को कपड़े की दुकान की बिक्री को लेकर वह अपने ससुराल समस्तीपुर जिला के धोबगामा जा रहा था. बताया जाता है कि वह ससुराल पिपरी चौक से उत्तर की ओर जाने वाले रास्ते से बाइक से जा रहा था. इसी बीच रास्ते में अज्ञात अपराधियों ने उसे घेरकर गोली मार दी. मृतक के परिजनों का कहना है कि उसके बैग में एक लाख रुपया नकद था. हालांकि पुलिस को रुपए व बाइक की जानकारी नहीं मिल सकी है.

पुलिस कर रही है तहकीकात
पुलिस ने बताया कि मृतक के परिजनों से अभी तक इस संदर्भ में कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुई है. घटनास्थल से मृतक के पास से ही उसका मोबाइल मिला है. मोबाइल को थाना अध्यक्ष रामनाथ प्रसाद ने जब्त कर उसके कॉल डिटेल को खंगालना शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों की बात होने के पश्चात ही मामला स्पष्ट रूप से सामने आ पाएगा. वैसे पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.