मुजफ्फरपुरः परिवहन मंत्री शीला कुमारी रविवार को सीतामढ़ी जाने के क्रम में मुजफ्फरपुर में रुकीं और शहीद जुब्बा सहनी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने सीएम नीतीश कुमार की तुलना भगवान गणेश से कर दी.
शीला कुमारी ने कहा कि भगवान गणेश ने शिव जी का तीन चक्कार लगातर उसे ब्रह्मंड की परिक्रमा बताया था. आज उन्हें सबसे पहले पूजा जाता है. उन्होंने कहा कि उसी प्रकार जेडीयू इस चुनाव में तीसरे नंबर पर रही. फिर भी जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार की पूजा पहले नंबर हो हुई.
विपक्ष ने सीएम पर उठाया था सवाल
दरअसल, मंत्री विपक्ष की ओर से लगातार उठाए जा रहे इस सवाल का जवाब दे रही थी, जिसमें जेडीयू को तीसरे नंबर की पार्टी बताया जाता है. विपक्ष कहता है कि नीतीश की पार्टी को कम सीटें मिली है. फिर भी वह सीएम बन गए. उन्हें नैतिकता के आधार पर सीएम होने का कोई हक नहीं है.