मुजफ्फरपुर: जीविका कार्यालय औराई में आयुष्मान भारत कार्ड योजना को लेकर बैठक की गई. जीविका सदस्यों को आयुष्मान भारत कार्ड किस तरह से बनेगा, कहां बनेगा और इसके क्या-क्या फायदे होंगे, इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी गई.
इसे भी पढ़ें : मुजफ्फरपुर: अहियापुर इलाके से भारी मात्रा में शराब बरामद, 9 धंधेबाज गिरफ्तार
वसुधा केंद्र पर बनेगा कार्ड
जीविका सदस्य गांव- गांव में जाकर आयुष्मान भारत कार्ड योजना की जानकारी देंगे. एसडी मैनेजर विनोद कुमार ने कहा कि जीविका कार्यालय में औराई सीएलएफ महिलाओं को आयुष्मान भारत कार्ड योजना की जानकारी दी गई. अब ये महिलाएं गांव में जाकर प्रचार प्रसार जीविका के सभी सदस्य गांव में लोगों को घर-घर जाकर जागरूक करेंगी कि आयुष्मान भारत कार्ड वसुधा केंद्र पर जाकर बनवाएं. इससे क्या-क्या फायदा है, क्या-क्या लाभ है. इसकी भी जानकारी दी जाएगी. योजना के तहत लाभार्थी प्रति परिवार प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक की निशुल्क चिकित्सा सुविधा हासिल कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें : बिहार में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 2.63 लाख के पार, अब तक 1554 लोगों की मौत
परिवार के सभी सदस्यों को मिलेगा लाभ
जीविका सदस्य लोगों को जागरूक करेंगे कि परिवार के सदस्य आयुष्मान भारत कार्ड बनवा कर इसका लाभ उठा सकते हैं. मौके पर औराई जीविका कार्यालय में प्रखंड परियोजना प्रबंधक राकेश कुमार, एरिया कोऑर्डिनेटर पवन कुमार, सिंह सीसी पंकज कुमार, जीआरपी असूस कुमार समेत कई कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे.