मुजफ्फरपुर: पुलवामा आतंकी हमले की पहली बरसी पर जिले में भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच की ओर से कैंडल मार्च निकाला गया. मौके पर सैंकड़ो की संख्या में युवाओं ने भाग लिया. शहर के जीरो माइल चौक पर लोगों ने नम आंखों से वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. मौके पर घंटों भारत माता के जयकारे लगते रहे.
'वीरों सपूतों को भूलाना असंभव'
मौके पर संगठन के जिलाध्यक्ष चंदकिशोर परासर ने कहा कि 14 फरवरी 2019 को पाक के कायराने हमले में देश के कई वीर सपूत एक साथ शहीद हो गए. जिस वजह से उनके याद में यह कैडल मार्च निकाला गया है. उन्होंने कहा कि शहीद वीर सपूतों को पूरा देश नमन कर रहा है. उनकी शहादत को कभी नही भूलाया जा सकता.
गौरतलब है कि आज से एक साल पूर्व 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों ने CRPF के काफिले पर हमला किया था. इस कायराना हरकत में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. देश आज उन चालीस जवानों को सलाम कर रहा है, जिन्होंने हमले के आगे प्राणों को न्यौछावर करके शहादत और बलिदान की बेमिसाल नजीर पेश की.