ETV Bharat / state

Muzaffarpur News: जर्जर मकान का छज्जा गिरने से मची अफरा-तफरी, कई लोग घायल - मकान का छज्जा गिरने से कई लोग घायल

मुजफ्फरपुर में मकान का छज्जा गिरने से कई लोग घायल हो गये. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. घटना नगर थाना क्षेत्र की है. मकान का छज्जा टूटकर झोपड़ी पर गिर गये. जिससे हादसा हो गया. पढ़ें पूरी खबर..

मकान का छज्जा गिरा
मकान का छज्जा गिरा
author img

By

Published : Jul 3, 2023, 10:19 AM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में मानसून की लगातार हो रही रुक-रुक कर बारिश के बीच बड़ा हादसा हो गया. पुरानी गुदरी बहलखाना सलम बस्ती में अचानक सुबह उस समय अफरा-तफरी का माहौल हो गया, जब एक जर्जर मकान का छज्जा छत के रेलिंग का हिस्सा टूटकर झुग्गी झोपड़ी पर गिर गया. जिससे घर के अंदर रह रहे बच्चे महिला और पुरुष सहित करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए.

ये भी पढ़ें- Gopalganj News: मकान का छज्जा गिरने से राजमिस्त्री की दबकर मौत, परिजनों में मचा कोहराम

जर्जर मकान का छज्जा गिरा: घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए निजी अस्पताल भेजा गया है. जहां सभी का इलाज चल रहा है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर स्थानीय लोगों के भीड़ जुट गई. कई स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंच गए और लोगों से पूरी घटना की जानकारी ले रहे हैं. जिस मकान का छज्जा गिरा है. वो काफी जर्जर मकान है और काफी समय से उसकी मरम्मत नहीं हुई थी. बारिश होने के कारण मकान का छज्जा अचानक टूटकर गिर गया.

हादसे में पांच लोग घायल: घटना के संबंध में पूछे जाने पर एसडीओ पूर्वी ज्ञान प्रकाश ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र में एक जर्जर मकान का छज्जा गिरने की जानकारी मिली है. जिसमें करीब पांच लोगों के घायल होने की सूचना है. स्थानीय स्तर पर प्रशासन की टीम को जांच पड़ताल के लिए बोल दिया गया है.

"नगर थाना क्षेत्र में एक जर्जर मकान का छज्जा गिरने की जानकारी मिली है. करीब पांच लोगों के घायल होने की सूचना है. स्थानीय स्तर पर प्रशासन की टीम को जांच पड़ताल के लिए बोल दिया गया है."- ज्ञान प्रकाश, एसडीओ पूर्वी

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में मानसून की लगातार हो रही रुक-रुक कर बारिश के बीच बड़ा हादसा हो गया. पुरानी गुदरी बहलखाना सलम बस्ती में अचानक सुबह उस समय अफरा-तफरी का माहौल हो गया, जब एक जर्जर मकान का छज्जा छत के रेलिंग का हिस्सा टूटकर झुग्गी झोपड़ी पर गिर गया. जिससे घर के अंदर रह रहे बच्चे महिला और पुरुष सहित करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए.

ये भी पढ़ें- Gopalganj News: मकान का छज्जा गिरने से राजमिस्त्री की दबकर मौत, परिजनों में मचा कोहराम

जर्जर मकान का छज्जा गिरा: घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए निजी अस्पताल भेजा गया है. जहां सभी का इलाज चल रहा है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर स्थानीय लोगों के भीड़ जुट गई. कई स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंच गए और लोगों से पूरी घटना की जानकारी ले रहे हैं. जिस मकान का छज्जा गिरा है. वो काफी जर्जर मकान है और काफी समय से उसकी मरम्मत नहीं हुई थी. बारिश होने के कारण मकान का छज्जा अचानक टूटकर गिर गया.

हादसे में पांच लोग घायल: घटना के संबंध में पूछे जाने पर एसडीओ पूर्वी ज्ञान प्रकाश ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र में एक जर्जर मकान का छज्जा गिरने की जानकारी मिली है. जिसमें करीब पांच लोगों के घायल होने की सूचना है. स्थानीय स्तर पर प्रशासन की टीम को जांच पड़ताल के लिए बोल दिया गया है.

"नगर थाना क्षेत्र में एक जर्जर मकान का छज्जा गिरने की जानकारी मिली है. करीब पांच लोगों के घायल होने की सूचना है. स्थानीय स्तर पर प्रशासन की टीम को जांच पड़ताल के लिए बोल दिया गया है."- ज्ञान प्रकाश, एसडीओ पूर्वी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.