मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में प्रेम प्रसंग में शादी का मामला सामने आया है. जिले के हथौड़ी थाना क्षेत्र इलाके के एक गांव से गायब कथित युवती बुधवार को आईजी कार्यालय पहुंची. वहां से वह एसएसपी के पास गई. उसके पिता ने अपहरण की धारा में एफआईआर दर्ज कराई थी. उसने एसएसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई. इसके बाद युवती और उसके प्रेमी को हथौड़ी पुलिस के हवाले सौप दिया गया. पुलिस का कहना है की युवती का कोर्ट में बयान दर्ज कराया जाएगा. इसके बाद कोर्ट के आदेश पर आगे की कार्रवाई होगी. फिलहाल युवक से पूछताछ की जा रही है.
परिवार ने तय की शादी तो फरार हुई युवती: बताया जा रहा है कि युवती 19 साल की है. पिछले कुछ वर्षो से गांव के ही लड़के से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसी बीच लड़की के घरवालों ने दूसरे जगह शादी तय कर दी. शादी तय होते ही युवती अपने प्रेमी के साथ 6 नवंबर को भाग निकली. मुजफ्फरपुर के एक मंदिर में दोनो ने शादी कर ली. लड़की के भागते ही पिता खोजबीन करने लगे लेकिन उसका कुछ सुराग नहीं मिला.
प्रेमी से युवती ने रचाई शादी: युवती के पिता ने हथौड़ी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई थी. प्रेमी मनीष कुमार समेत 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. इसी बीच बुधवार को युवती प्रेमी के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंच गई. वहां उसे हथौड़ी थाने के पुलिस के हवाले सौप दिया गया. मामले में युवती ने पुलिस को बताया कि वह अपनी मर्जी से भागी थी. उसका गांव के ही युवक से प्रेम प्रसंग था और अब दोनों ने शादी कर ली है. उसका किसी ने अपहरण नही किया है. दोनो ने मंदिर में शादी की है.
"सर हम अपनी मर्जी से शादी किए है, मेरा अपहरण नहीं हुआ है. पिता मारने की धमकी दिए थे, बोले थे गांव में दिखी तो मार देंगे. इसलिए भाग गई थी और प्रेमी से शादी कर ली है. मैं उसके साथ ही रहना चाहती हूं." -युवती