मुजफ्फरपुरः नगर निगम विस्तारीकरण की चर्चा के बीच ग्राम पंचायत को नगर निगम में शामिल करने का विरोध भी शुरू हो गया है. कांटी प्रखंड के सदातपुर पंचायत के मुखिया अनिल चौबे ने आम सभा बुलाकर ग्राम पंचायत को नगर निगम में शामिल करने का विरोध जताया. प्रखंड से लेकर जिला मुख्यालय तक आंदोलन करने का ऐलान भी किया.
विस्तारीकरण का हो रहा विरोध
मुजफ्फरपुर नगर निगम के विस्तारीकरण में अब कई ग्राम पंचायतें भी शामिल होंगी. इसको लेकर जिला प्रशासन ने नगर विकास व आवास विभाग को प्रस्ताव भेजा है. आपको बता दें कि एक ओर जहां पंचायती राज का चुनाव अगले वर्ष अप्रैल से मई तक के बीच होना है. वहीं दूसरी ओर कई पंचायतों को नगर निगम में शामिल करने की चर्चा जोरों से चल रही है. इस बीच ग्राम पंचायत को नगर निगम में शामिल करने का विरोध भी शुरू हो गया है.
टैक्स के कारण आक्रोश में ग्रामीण
कांटी प्रखंड के सदातपुर पंचायत के मुखिया अनिल चौबे की अध्यक्षता में जन प्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों के साथ बैठक की गई. बैठक में सभी ने सदातपुर पंचायत को नगर निगम में शामिल करने का विरोध जताया. वहीं मुखिया अनिल चौबे ने बताया कि सदातपुर पंचायत कृषि पर आधारित है. यहां की बड़ी आबादी कृषि से ही जीविकोपार्जन करती है. ऐसी स्थिति में पंचायत को नगर निगम में शामिल करने पर यहां के लोगों को नगर निगम को कई तरह के टैक्स देने पड़ेंगे. जो उनकी आमदनी से अधिक होगी.