मुजफ्फरपुर: बिहार में शराबबंदी के बावजूद प्रदेश में शराब का कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है. शराब माफिया बेखौफ होकर कानून को ठेंगा दिखा रहे हैं. ताजा मामला जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र का है. जहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर शराब की बड़ी खेप जब्त की है.
उत्पाद अधीक्षक के निर्देश पर हुई कार्रवाई
बताया जाता है कि उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि अहियापुर थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव में शराब की बड़ी खेप उतारने वाली है. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक टीम का गठन किया और छापेमारी कर एक ट्रक शराब जब्त किया. इस दौरान मौके से शराब तस्कर भाग निकले.
छापेमारी के दौरान दूसरे खेप के बारे में भी मिली जानकारी
वहीं, जब मोहनपुर गांव में छापेमारी की जा रही थी, उसी दौरान पुलिस को शराब के दूसरे खेप के बारे में भी भनक लगी. जिसके बाद पुलिस ने आनन-फानन में अहियापुर थाना क्षेत्र के ही सिमराहा गांव में अचानक छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने ट्रक शराब के साथ चालक और स्थानीय शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया.
शराब की बोतलों की हो रही गिनती- एसपी उत्पाद
मामले पर उत्पाद अधीक्षक दीनबंधु ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर दो ट्रक शराब जब्त किया गया है. शराब की बोतलों की अभी गिनती हो रही है. मौके से एक शराब कारोबारी और ट्रक चालक को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार शराब तस्कर की पहचान जिले के हथौड़ी थाना क्षेत्र के सहवाजपुर के राजेश कुमार के रूप में हुई है. वहीं, गिरफ्तार ट्रक चालक उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के सद्दाब अली है. जांच के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा.