मुजफ्फरपुर: गायघाट थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए ट्रक से 130 कार्टन विदेशी बरामद जब्त किया. साथ ही पुलिस ने ट्रक चालक और खलासी को गिरफ्तार किया.
शराब बरामद, ट्रक जब्त
गायघाट थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मुजफ्फरपुर-दरभंगा NH-57 के बबुरबनी चौक के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान ट्रक पुलिस ने 130 कार्टन शराब जब्त किया,
बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद शराब की बिक्री जारी है. आए दिन पटना समेत अलग-अलग जिलों में छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में शराब जब्त की जा रही है. जिससे पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहा है.