मुजफ्फरपुर: उत्तर बिहार में फिर मौसम का मिजाज बदल गया है. तेज पछुआ हवा चलने के कारण फिर ठंड बढ़ने के साथ कुहासे ने दस्तक दे दी है. मुजफ्फरपुर के तापमान में दो दिन में काफी गिरावट आई है. इस वजह से ठंड बढ़ने के साथ ही जिले में घने कोहरे और तेज सर्द हवाओं का प्रकोप बढ़ गया है. ठंड के चलते जनजीवन प्रभावित है.
ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे लोग
ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. ठंड के कारण सड़कों पर वाहनों की संख्या कम हो गई है. मुजफ्फरपुर के सभी राष्ट्रीय राजमार्गों पर वाहनों की संख्या कम हो गई है. राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे भी ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा लेते देखे जा रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार अभी आने वाले कई दिनों तक लोगों को ठंड और कोहरे का सामना करना पड़ सकता है.