मुजफ्फरपुर: बिहार सरकार के नगर विकास और आवास मंत्री सुरेश शर्मा के खिलाफ उनके विधानसभा क्षेत्र के भूमिहीनों ने मोर्चा खोल दिया है. शहीद खुदी राम बोस चिता भूमि बचाओ अभियान समिति के बैनर तले शहर के भूमिहीनों ने चंदवारा स्थित चिता भूमि पर बैठक कर अपनी लड़ाई खुद लड़ने का निर्णय लिया है.
गरीबों को उजाड़ने की साजिश
इस बैठक में शहर के विभिन्न वार्डों से भूमिहीनों ने हिस्सा लिया. इस दौरान भूमिहीन परिवारों ने भूमि और मकान की मांग को लेकर जिला प्रशासन और सरकार के खिलाफ आंदोलन करने का निर्णय लिया. इस दौरान समिति के संयोजक शशि रंजन शुक्ला ने सुरेश शर्मा पर आरोप लगाते हुए कहा कि जान-बूझकर गरीबों को उजाड़ने की साजिश हो रही है. उन्होंने कहा कि जब तक सरकार चिता भूमि के जमीन की घेरा बंदी और भूमिहीनों को घर बनाकर नहीं बसाती है, तब तक आंदोलन जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें: कृष्ण नंदन वर्मा की अपील- शिक्षकों को समाप्त कर देनी चाहिए हड़ताल, सरकार दे रही सभी सुविधाएं
लंबे समय से कर रहे मांग
बता दें भूमिहीन चंदवारा स्थित चिता भुमि के खाली पड़े जमीन पर भूमिहीनों को बसाने की मांग को लेकर जिला प्रशासन और नगर निगम से लंबे समय से मांग कर रही है. जिसके बाद अब भूमिहीनों ने नगर विकास और आवास मंत्री के खिलाफ आंदोलन करने का निर्णय लिया है.