मुजफ्फरपुर: मनियारी के एक बैंक के सीएसपी संचालक विजय कुमार से एक लाख 82 हजार रुपये की लूट की गई है. बता दें कि अपराधियों ने संचालक को गोली मारकर घायल भी कर दिया है.
सीएसपी संचालक ने बताया कि वह इलाहाबाद बैंक सुस्ता माधोपुर से पैसे लेकर मनियारी लौट रहे थे. मनियारी लौटने के दौरान मोहम्मदपुर मोबारक और चैनपुर वाजिद मार्ग पर पहले से घात लगाकर बैठे अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है.
इसे भी पढ़ें: अक्षरा सिंह का भोजपुरी होली सॉन्ग 'सखी के मरदा' उड़ा रहा यूट्यूब पर गरदा
सीएसपी संचालक से लूट
लूट की घटना के बाद मनियारी थाना को स्थानीय लोगों ने सूचना दी. घटना की सूचना मिलते ही मनियारी थाना के सब इंस्पेक्टर अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गए. जहां पुलिस की टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया. जिसके बाद घायल संचालक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें: विधानसभा स्पीकर विजय सिन्हा ने CM नीतीश कुमार से की मुलाकात
अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू
पुलिस टीम का कहना है कि घायल संचालक की स्थिति थोड़ी ठीक होने के बाद प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. हालांकि पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.