मुजफ्फरपुर: लॉकडाउन के बीच देश के अलग-अलग हिस्सों में फंसे मजदूरों के वापस लौटने का सिलसिला जारी है. इस क्रम में महाराष्ट्र के नागपुर से भी एक हजार श्रमिकों को लेकर विशेष ट्रेन मुजफ्फरपुर पहुंची. अपने गांव पहुंचने पर इन लोगों के खुशी का ठिकाना नहीं है. घर पहुंचते ही सभी मजदूर भावुक हो गए. कुछ ने तो अपनी खुशी जमीन को चूमकर जाहिर की.
डीएम ने लिया जायजा
स्पेशल ट्रेन के स्टेशन पहुंचते ही डीएम और एसएसपी ने भी वहां पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने कुछ यात्रियों से बातचीत भी की. साथ ही डीएम ने सभी अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए. वहीं, जिला प्रशासन ने सभी मजदूरों को उनके गृह जिलों में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहने के आदेश दिए हैं.
धरती को चूमकर जाहिर की खुशी
वहीं, अपने घर पहुंचे मजदूरों ने कहा कि हमें बहुत खुशी है कि हम अपनी मिट्टी के पास आ गए हैं. इस दौरान उन्होंने धरती को चूमते हुए कहा कि भेले ही हमें खाना नहीं मिला, लेकिर अब अपने घर लौटकर बहुत सुकुन मिल रहा है. उन्होंने कहा कि अपने गांव पहुंचने पर जो खुशी जो खुशी मिल रही है, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है. इस दौरान वहां मौजूद सभी लोग भावुक दिखें.