ETV Bharat / state

Kurhani By Election Result: भाजपा के केदार गुप्ता चुने गये कुढ़नी के नये विधायक - भाजपा के केदार गुप्ता

कुढ़नी के नये विधायक भाजपा के केदार गुप्ता होंगे. भाजपा प्रत्याशी ने कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में जदयू प्रत्याशी मनोज कुशवाहा को 3632 मतों से पराजित कर दिया. भाजप के उम्मीदवार केदार प्रसाद गुप्ता को 76648 तो जदयू प्रत्याशी को 73016 वोट मिले. तीसरे नंबर पर मुकेश सहनी की पार्टी VIP के उम्मीदवार रहे.

केदार गुप्ता
केदार गुप्ता
author img

By

Published : Dec 8, 2022, 3:31 PM IST

Updated : Dec 8, 2022, 6:25 PM IST

मुजफ्फरपुरः कुढ़नी के नये विधायक भाजपा के केदार गुप्ता होंगे. भाजपा प्रत्याशी ने कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में जदयू प्रत्याशी मनोज कुशवाहा को 3632 मतों से पराजित कर दिया. भाजप के उम्मीदवार केदार प्रसाद गुप्ता को 76648 तो जदयू प्रत्याशी को 73016 वोट मिले. तीसरे नंबर पर मुकेश सहनी की पार्टी VIP के उम्मीदवार रहे. इनके प्रत्याशी नीलाभ कुमार को 9988 वोट मिले. वहीं एआईएमआइएम उम्मीदवार मो. गुलाम मुर्तुजा को 3026 वोट मिले. जबकि 4448 वोटरों ने नोटा का बटन दबाया.

इसे भी पढ़ेंः कुढ़नी में VIP को जीत की उम्मीद.. रिजल्ट से पहले ही मुकेश सहनी ने बनवाए ढाई क्विंटल घी के लड्डू

केदार गुप्ता ने कुढ़नी चुनाव जीता.

जदयू का समीकरण बिगाड़ाः बता दें कि कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव के लिए पांच दिसबंर को वोटिंग हुई थी. आज गुरुवार को मतगणना हुई. आरडीएस कालेज परिसर में बने मतगणना केंद्र में सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हुई. 23 राउंड में वोटों की गिनती के लिए 14 टेबल बनाए गए थे. इस दौरान केंद्र के बाहर बड़ी संख्या में जवानों की तैनाती की गई. मुख्य मुकाबला जदयू के मनोज कुशवाहा और भाजपा के केदार प्रसाद गुप्ता के बीच माना जा रहा था. कयास लगाया जा रहा था कि AIMIM और VIP के उम्मीदवार भाजपा और जदयू का समीकरण बिगाड़ सकती है.

इसे भी पढ़ेंः कुढ़नी उपचुनाव में JDU को मिली करारी हार, CM नीतीश कुमार की साख पर सवाल

राउंडवार गिनती का लेखा-जोखाः 23 राउंड की गिनती में लगातर उतार-चढ़ाव देखने काे मिला. पहले चार राउंड में भाजपा आगे रही. पांचवे राउंड में जदयू को बढ़त मिली. यह बढ़त कायम नहीं रह सकी. भाजपा ने छठे राउंड में फिर बढ़त बना ली. यह बढ़त आठवें राउंड तक कायम रही. आठवें राउंड की समाप्ति के बाद भाजपा 2553 वोट की बढ़त बना ली थी. नौवें राउंड में फिर बाजी पलटी. जदयू ने भाजपा पर बढ़त बनाई. यह बढ़त 18 वें राउंड तक कायम रही. 18 वें राउंड की मतगणना के बाद जेडीयू प्रत्याशी 2477 वोट से आगे हो गये.19वें राउंड में BJP 56 वोट से आगे हुई. इसके बाद बीजेपी ने बढ़त बनाये रखी. आखिरकार 3632 मतों से विजयी घोषित किये गये.

इसे भी पढ़ेंः कुढ़नी में जीत के बाद सम्राट चौधरी ने भरी हुंकार-'कुढ़नी की जनता ने नीतीश मुक्त बिहार का नींव रख दी'

नीतीश की प्रतिष्ठा दांव परः इस चुनाव पर राजनीतिक पंडितों की नजर बनी थी. गठबंधन के बदले परिवेश में पहली बार भाजपा और जदयू के प्रत्याशी आमने-सामने थे. इसलिए नीतीश कुमार की प्रतिष्ठा दांव पर लगी थी. महागठबंधन समर्थित जदयू के प्रत्याशी को भाजपा ने अकेले चित कर दिया. चुनाव परिणाम आने के बाद जदयू खेमे में खामोशी छाई हुई है. इस बार के चुनाव में जदयू का साथ राजद और कांग्रेस ने भी दिया था. इसके बाद भी जदयू प्रत्याशी को हार का मुंह देखना पड़ा.

इसे भी पढ़ेंः RJD ने स्वीकारी कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव की हार, कहा- 'समीक्षा की जरूरत'

कुढ़नी सीट पर था आरजेडी का कब्जा: 2020 के विधानसभा चुनाव में कुढ़नी विधानसभा सीट पर राजद की जीत हुई थी. यहां भाजपा के उम्मीदवार केदार गुप्ता महज 712 मतों से पीछे रह गये थे. 2020 के चुनाव में एनडीए के भीतर भाजपा को जदयू का भी समर्थन हासिल था. इस बार जदयू और राजद एक साथ रहे. उसके साथ कांग्रेस और वाम दल समेत सात दलों की ताकत भी शामिल है, जबकि भाजपा इस बार अकेले चुनाव मैदान में संघर्ष कर रही थी.

इसे भी पढ़ेंः मंत्री विजय चौधरी ने कुढ़नी उपचुनाव के रिजल्ट काे बताया अप्रत्याशित, कहा- हार की होगी समीक्षा

क्यों हो रहा उपचुनावः कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र से आरजेडी विधायक अनिल सहनी पर राज्यसभा सांसद रहने के दौरान एलटीसी घोटाले का आरोप लगा था. अनिल सहनी जब राज्यसभा सांसद बने थे तो बिना यात्रा के लाखों रुपये का घोटाला हुआ था. एलटीसी घोटाला मामले में 31 अक्टूबर 2013 को सीबीआई ने केस दर्ज किया था. सीबीआई ने इस मामले में मनी लाउंड्रिंग एक्ट, धोखाधड़ी, सरकारी पद के दुरुपयोग की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था. दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट ने अवकाश एवं यात्रा भत्ता घोटाला (LTC scam Case) मामले में उनको दोषी करार देते हुए 2 साल की सजा सुनाई थी. इसके बाद उनकी सदस्यता रद्द कर दी गयी.

मुजफ्फरपुरः कुढ़नी के नये विधायक भाजपा के केदार गुप्ता होंगे. भाजपा प्रत्याशी ने कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में जदयू प्रत्याशी मनोज कुशवाहा को 3632 मतों से पराजित कर दिया. भाजप के उम्मीदवार केदार प्रसाद गुप्ता को 76648 तो जदयू प्रत्याशी को 73016 वोट मिले. तीसरे नंबर पर मुकेश सहनी की पार्टी VIP के उम्मीदवार रहे. इनके प्रत्याशी नीलाभ कुमार को 9988 वोट मिले. वहीं एआईएमआइएम उम्मीदवार मो. गुलाम मुर्तुजा को 3026 वोट मिले. जबकि 4448 वोटरों ने नोटा का बटन दबाया.

इसे भी पढ़ेंः कुढ़नी में VIP को जीत की उम्मीद.. रिजल्ट से पहले ही मुकेश सहनी ने बनवाए ढाई क्विंटल घी के लड्डू

केदार गुप्ता ने कुढ़नी चुनाव जीता.

जदयू का समीकरण बिगाड़ाः बता दें कि कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव के लिए पांच दिसबंर को वोटिंग हुई थी. आज गुरुवार को मतगणना हुई. आरडीएस कालेज परिसर में बने मतगणना केंद्र में सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हुई. 23 राउंड में वोटों की गिनती के लिए 14 टेबल बनाए गए थे. इस दौरान केंद्र के बाहर बड़ी संख्या में जवानों की तैनाती की गई. मुख्य मुकाबला जदयू के मनोज कुशवाहा और भाजपा के केदार प्रसाद गुप्ता के बीच माना जा रहा था. कयास लगाया जा रहा था कि AIMIM और VIP के उम्मीदवार भाजपा और जदयू का समीकरण बिगाड़ सकती है.

इसे भी पढ़ेंः कुढ़नी उपचुनाव में JDU को मिली करारी हार, CM नीतीश कुमार की साख पर सवाल

राउंडवार गिनती का लेखा-जोखाः 23 राउंड की गिनती में लगातर उतार-चढ़ाव देखने काे मिला. पहले चार राउंड में भाजपा आगे रही. पांचवे राउंड में जदयू को बढ़त मिली. यह बढ़त कायम नहीं रह सकी. भाजपा ने छठे राउंड में फिर बढ़त बना ली. यह बढ़त आठवें राउंड तक कायम रही. आठवें राउंड की समाप्ति के बाद भाजपा 2553 वोट की बढ़त बना ली थी. नौवें राउंड में फिर बाजी पलटी. जदयू ने भाजपा पर बढ़त बनाई. यह बढ़त 18 वें राउंड तक कायम रही. 18 वें राउंड की मतगणना के बाद जेडीयू प्रत्याशी 2477 वोट से आगे हो गये.19वें राउंड में BJP 56 वोट से आगे हुई. इसके बाद बीजेपी ने बढ़त बनाये रखी. आखिरकार 3632 मतों से विजयी घोषित किये गये.

इसे भी पढ़ेंः कुढ़नी में जीत के बाद सम्राट चौधरी ने भरी हुंकार-'कुढ़नी की जनता ने नीतीश मुक्त बिहार का नींव रख दी'

नीतीश की प्रतिष्ठा दांव परः इस चुनाव पर राजनीतिक पंडितों की नजर बनी थी. गठबंधन के बदले परिवेश में पहली बार भाजपा और जदयू के प्रत्याशी आमने-सामने थे. इसलिए नीतीश कुमार की प्रतिष्ठा दांव पर लगी थी. महागठबंधन समर्थित जदयू के प्रत्याशी को भाजपा ने अकेले चित कर दिया. चुनाव परिणाम आने के बाद जदयू खेमे में खामोशी छाई हुई है. इस बार के चुनाव में जदयू का साथ राजद और कांग्रेस ने भी दिया था. इसके बाद भी जदयू प्रत्याशी को हार का मुंह देखना पड़ा.

इसे भी पढ़ेंः RJD ने स्वीकारी कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव की हार, कहा- 'समीक्षा की जरूरत'

कुढ़नी सीट पर था आरजेडी का कब्जा: 2020 के विधानसभा चुनाव में कुढ़नी विधानसभा सीट पर राजद की जीत हुई थी. यहां भाजपा के उम्मीदवार केदार गुप्ता महज 712 मतों से पीछे रह गये थे. 2020 के चुनाव में एनडीए के भीतर भाजपा को जदयू का भी समर्थन हासिल था. इस बार जदयू और राजद एक साथ रहे. उसके साथ कांग्रेस और वाम दल समेत सात दलों की ताकत भी शामिल है, जबकि भाजपा इस बार अकेले चुनाव मैदान में संघर्ष कर रही थी.

इसे भी पढ़ेंः मंत्री विजय चौधरी ने कुढ़नी उपचुनाव के रिजल्ट काे बताया अप्रत्याशित, कहा- हार की होगी समीक्षा

क्यों हो रहा उपचुनावः कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र से आरजेडी विधायक अनिल सहनी पर राज्यसभा सांसद रहने के दौरान एलटीसी घोटाले का आरोप लगा था. अनिल सहनी जब राज्यसभा सांसद बने थे तो बिना यात्रा के लाखों रुपये का घोटाला हुआ था. एलटीसी घोटाला मामले में 31 अक्टूबर 2013 को सीबीआई ने केस दर्ज किया था. सीबीआई ने इस मामले में मनी लाउंड्रिंग एक्ट, धोखाधड़ी, सरकारी पद के दुरुपयोग की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था. दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट ने अवकाश एवं यात्रा भत्ता घोटाला (LTC scam Case) मामले में उनको दोषी करार देते हुए 2 साल की सजा सुनाई थी. इसके बाद उनकी सदस्यता रद्द कर दी गयी.

Last Updated : Dec 8, 2022, 6:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.