मुजफ्फरपुर: जिले में बड़ा हादसा हुआ है. हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच-22 पर गोढ़ीया पुल के पास कटिहार की एडीएम रोजी कुमारी की स्कॉर्पियो गाड़ी पलट गई. इस हादसे में एडीएम सहित 2 लोगों घायल हो गए हैं. घायलों को पीएचसी गोरौल से सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर किया गया है.
सड़क हादसे में एडीम घायल
- हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच-22 पर हादसा
- कटिहार एडीएम की पलटी गाड़ी
- हादसे में एडीएम सहित 2 घायल
- घायलों को पीएचसी गोरौल से सदर अस्पताल हाजीपुर किया गया रेफर