मुजफ्फरपुर (सकरा): जिले के सकरा प्रखंड अंतर्गत मुराहरलोचनपुर पंचायत के वार्ड संख्या 14 में पंचम की राशि से हो रही सड़क निर्माण में अनियमितता का मामला समाने आया है. उक्त वार्ड में बेरोजगार युवकों को रोजगार नहीं दी जा रही है. इससे इलाके के लोगों में आक्रोश है. वहीं इस मामले में बीडीओ ने जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है.
यह भी पढ़ें:- CM नीतीश ने 'दीदी की रसोई' सहित स्वास्थ्य विभाग के कई कार्यक्रमों की शुरुआत की
सड़क निर्माण में ट्रैक्टर से मिट्टी ढ़ुलाई का काम हो रहा है. पंचायत में जॉब कार्ड धारियों को उक्त योजना के काम में लगाना था, लेकिन इससे स्थानीय बेरोजगार लोगों को काम में नहीं लगाया गया. ग्रामीणों का कहना है कि करीब साढे 500 फीट मिट्टी और सोलिंग का कार्य पंचायत योजना से होना है. जिसमें अब तक 60 ट्रैक्टर मिट्टी अन्य जगहों से काट कर लाई गई है. उक्त योजना में किसी भी वार्ड नंबर 14 के बेरोजगार युवक को नहीं लगाया गया है.
यह भी पढ़ें:- बिहार बजट: सीतामढ़ी के किसानों को उम्मीद, केसीसी कार्ड बनवाने में मिले सहूलियत
मामले में जांच कर होगी कार्रवाई
बता दें कि लॉकडाउन के समय से ही पंचायत में सैकड़ों बेरोजगार युवक रोजी-रोजगार की तलाश में भटक रहे हैं. पंचायत के मुखिया पति प्रभात कुमार ने कहा कि पंचम योजना के तहत सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है. जिसमें मिट्टी भराई का कार्य ट्रैक्टर से कराया जा रहा है. वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि पंचायत में जॉब कार्ड धारियों को प्राथमिकता के तहत रोजगार देने का प्रावधान है. लेकिन इस तरह के कार्य को नहीं करना लापरवाही का मामला प्रतीत होता है. उन्होंने कहा कि इस मामले में जांच कराई जाएगी. जांच के बाद उचित कार्रवाई होगी.