मुजफ्फरपुर: सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर मुजफ्फरपुर से अहमदाबाद जाने वाली जनसाधरण एक्सप्रेस अब नए लुक में रवाना होगी. इस एक्सप्रेस को एलएचबी रैक में परिवर्तन किया गया है. पटेल की 144 वीं जयंती 31 अक्टूबर को खास बनाने के लिए रेलवे ने इस ट्रेन की सभी बोगियों पर सरदार पटेल की जीवनी को दर्शाया है.
दुल्हन की तरह सजायी गई है ट्रेन
रेलवे के अनुसार नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश शर्मा और सांसद अजय निषाद ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इसके लिए रेलवे ने पूरी तैयारी कर ली है. मुजफ्फरपुर स्टेशन पर जनसाधरण एक्सप्रेस को दुल्हन की तरह सजाकर रवाना किया जायेगा.
पटेल की जीवनी को लोगों तक पहुंचाने की तैयारी
बता दें कि राष्ट्र के एकीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सरदार वल्लभाई पटेल की जयंती के मौके पर इस बार रेलवे उनकी जीवनी और उनके जीवन दर्शन को जन-जन तक पहुंचाने की तैयारी की है. इसी क्रम में रेलवे ने मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद-मुजफ्फरपुर तक चलने वाली जनसाधारण एक्सप्रेस ट्रेन नंबर-15269/15270 की बोगियों को लौह पुरूष के जीवन से जुड़ी घटनाओं की तस्वीरों से सजाया है. साथ ही लोगों के बीच जागरुकता के लिए इस ट्रेन का परिचालन 31 अक्टूबर को किया गया है.
यात्री समझ सकेंगे जीवन दर्शन
पूर्व-मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि पटेल के जीवन दर्शन को समझाने के लिए ट्रेन की बोगियां तैयार की गई हैं. इस ट्रेन के बोगियों पर राष्ट्र के एकीकरण में सरदार पटेल के योगदान को दर्शाती विनाइल रैपिंग प्रदर्शित की गई है. साथ ही उन्होंने बताया कि सभी तस्वीरें उनके जीवन के क्रम में लगाई गई है. इससे उनके जीवन सफर को भी समझा जा सकेगा. इस ट्रेन में यात्रा करने वाले लोग पटेल के जीवन दर्शन को समझ सकेंगे.