मुजफ्फरपुर: मंत्री रामसूरत राय के भाई हंसलाल राय की गिरफ्तारी के लिए पुलिस का वारंट अहम होगा. विशेष उत्पाद कोर्ट के लोक अभियोजक ने दावा किया है कि वारंट मिलने के बाद पुलिस के लिए कानूनी कार्रवाई करना आसान हो जाएगा.
'मंत्री के भाई की बढ़ेगी मुश्किलें'
बिहार सरकार में मंत्री रामसूरत राय के भाई हंसलाल राय की गिरफ्तारी के वारंट के लिए पुलिस ने मुजफ्फरपुर कोर्ट में अर्जी दी है. जिले के बोचहा थाने की पुलिस ने बुधवार देर शाम कोर्ट में ये अर्जी दी है. पुलिस की अर्जी पर उठ रहे सवाल पर उत्पाद अदालत के लोक अभियोजक बजरंग प्रसाद ने सफाई दी है. विशेष लोक अभियोजक ने कहा 'इस मामले में वारंट लेने के बाद पुलिस के लिए कानूनी कार्रवाई आसान हो जाएगी. वहीं, मंत्री के भाई के लिए मुश्किलें बढ़ जाएंगी.'
ये भी पढ़ेंः आम पर तत्काल, खास के लिए अर्जी! मंत्री के भाई समेत 10 के खिलाफ वारंट के लिए पुलिस पहुंची कोर्ट
लोक अभियोजक के अनुसार अगर मंत्री के भाई गिरफ्तार नहीं होते है तो पुलिस उनके घर की कुर्की जब्ती भी कर सकती है.