मुजफ्फरपुर(सकरा): सकरा थाना क्षेत्र के सुजावलपुर चौक के निकट स्थित निजी विद्यालय में रविवार को विद्यालय संचालकों ने एक बैठक बुलाई. जिसकी अध्यक्षता इंडियन एसोसिएशन ऑफ स्कूल के अध्यक्ष एम रहमान ने की.
ये भी पढ़ेंः स्कूल संगठन ने कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए सरकार के निर्णय का किया समर्थन
बैठक में विद्यालय संचालकों ने सरकार के निर्णय का विरोध किया. विद्यालय सचालकों ने कहा 'सरकार एक तरफ विद्यालय को बंद कर रही है, दूसरी ओर बाजार और हाट में भीड़ हो रही है. इसके अलावा सरकारी और गैर सरकारी बसों में भी लोगों को भर कर ले जाया जा रहा है. सरकार को अपने फैसले पर फिर से विचार करना चाहिए.'
उन्होंने कहा कि स्कूलों को बंद कर बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था से बच्चों के मस्तिष्क पर बहुत बुरा असर पड़ता है. बैठक में एसोसिएशन के सचिव राहुल कुमार, रामानंद प्रसाद, मनीष कुमार, सानू कुमार, रवि कुमार, सत्येंद्र कुमार, चंचल, अभिषेक, सुजीत, अखिलेश कुमार, मंतोष कुमार और प्रभात कुमार समेत अन्य विद्यालय संचालक उपस्थित थे.