मुजफ्फरपुरः जिले में वाणिज्य कर विभाग की तरफ से पटाखा मंडियों पर राज्यव्यापी अभियान चलाया गया. इस दौरान 20 जिलों की 40 दुकानों में छापेमारी की गई. इसमें मुजफ्फरपुर में 9 थोक विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों की सघन जांच की गई. इस दौरान लाखों रूपये के अवैध पटाखे जब्त किये गये.
पटाखा मंडियों पर चलाया गया राज्यव्यापी अभियान
तिरहुत प्रमंडल के अपर आयुक्त शैलेंद्र कुमार की अगुवाई में टीम छापेमारी के लिए छाता बाजार पहुंची थी. इस दौरान टीम में संयुक्त आयुक्त कार्तिक कुमार सिंह समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे. वहीं इसके पहले भी बुधवार को छापेमारी के दौरान मॉडर्न ट्रेडर्स के प्रोपराइटर दुकान बंद कर वहां से गायब हो गए थे. जिसके बाद गुरूवार को पुलिस की मौजूदगी में उन दुकानों का सील तोड़ा गया.जहां करीब 9 घंटे तक सघन जांच चली.
35 लाख रूपये से अधिक का अवैध पटाखा जब्त
जांच के दौरान पदाधिकारियों को कई तरह की अनियमितताएं मिलीं. रसीदों का कोई संग्रह नहीं था. स्टॉक रजिस्टर और बिक्री पंजी में मिले अंतर के बाद 15 लाख से अधिक मूल्य के अवैध पटाखे जब्त किए गए. वाणिज्य कर विभाग ने दो दिनों में 09 दुकानों का औचक निरीक्षण कर 35 लाख रूपये से अधिक का अवैध पटाखा जब्त किया है. अब उनके जीएसटी पंजीयन समेत बकाया टैक्स का लेखा-जोखा हो रहा है. इसके बाद टैक्स पर जुर्माना वसूला जाएगा.