ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: 35 लाख के अवैध पटाखे को किया गया जब्त - Statewide campaign on cracker mandis

तिरहुत प्रमंडल के अपर आयुक्त शैलेंद्र कुमार की अगुवाई में टीम छापेमारी के लिए छाता बाजार पहुंची थी. इस दौरान टीम में संयुक्त आयुक्त कार्तिक कुमार सिंह समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.

अवैध पटाखा किया जब्त
author img

By

Published : Oct 25, 2019, 12:34 PM IST

मुजफ्फरपुरः जिले में वाणिज्य कर विभाग की तरफ से पटाखा मंडियों पर राज्यव्यापी अभियान चलाया गया. इस दौरान 20 जिलों की 40 दुकानों में छापेमारी की गई. इसमें मुजफ्फरपुर में 9 थोक विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों की सघन जांच की गई. इस दौरान लाखों रूपये के अवैध पटाखे जब्त किये गये.

पटाखा मंडियों पर चलाया गया राज्यव्यापी अभियान
तिरहुत प्रमंडल के अपर आयुक्त शैलेंद्र कुमार की अगुवाई में टीम छापेमारी के लिए छाता बाजार पहुंची थी. इस दौरान टीम में संयुक्त आयुक्त कार्तिक कुमार सिंह समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे. वहीं इसके पहले भी बुधवार को छापेमारी के दौरान मॉडर्न ट्रेडर्स के प्रोपराइटर दुकान बंद कर वहां से गायब हो गए थे. जिसके बाद गुरूवार को पुलिस की मौजूदगी में उन दुकानों का सील तोड़ा गया.जहां करीब 9 घंटे तक सघन जांच चली.

35 लाख रूपये से अधिक के अवैध पटाखे जब्त

35 लाख रूपये से अधिक का अवैध पटाखा जब्त
जांच के दौरान पदाधिकारियों को कई तरह की अनियमितताएं मिलीं. रसीदों का कोई संग्रह नहीं था. स्टॉक रजिस्टर और बिक्री पंजी में मिले अंतर के बाद 15 लाख से अधिक मूल्य के अवैध पटाखे जब्त किए गए. वाणिज्य कर विभाग ने दो दिनों में 09 दुकानों का औचक निरीक्षण कर 35 लाख रूपये से अधिक का अवैध पटाखा जब्त किया है. अब उनके जीएसटी पंजीयन समेत बकाया टैक्स का लेखा-जोखा हो रहा है. इसके बाद टैक्स पर जुर्माना वसूला जाएगा.

मुजफ्फरपुरः जिले में वाणिज्य कर विभाग की तरफ से पटाखा मंडियों पर राज्यव्यापी अभियान चलाया गया. इस दौरान 20 जिलों की 40 दुकानों में छापेमारी की गई. इसमें मुजफ्फरपुर में 9 थोक विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों की सघन जांच की गई. इस दौरान लाखों रूपये के अवैध पटाखे जब्त किये गये.

पटाखा मंडियों पर चलाया गया राज्यव्यापी अभियान
तिरहुत प्रमंडल के अपर आयुक्त शैलेंद्र कुमार की अगुवाई में टीम छापेमारी के लिए छाता बाजार पहुंची थी. इस दौरान टीम में संयुक्त आयुक्त कार्तिक कुमार सिंह समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे. वहीं इसके पहले भी बुधवार को छापेमारी के दौरान मॉडर्न ट्रेडर्स के प्रोपराइटर दुकान बंद कर वहां से गायब हो गए थे. जिसके बाद गुरूवार को पुलिस की मौजूदगी में उन दुकानों का सील तोड़ा गया.जहां करीब 9 घंटे तक सघन जांच चली.

35 लाख रूपये से अधिक के अवैध पटाखे जब्त

35 लाख रूपये से अधिक का अवैध पटाखा जब्त
जांच के दौरान पदाधिकारियों को कई तरह की अनियमितताएं मिलीं. रसीदों का कोई संग्रह नहीं था. स्टॉक रजिस्टर और बिक्री पंजी में मिले अंतर के बाद 15 लाख से अधिक मूल्य के अवैध पटाखे जब्त किए गए. वाणिज्य कर विभाग ने दो दिनों में 09 दुकानों का औचक निरीक्षण कर 35 लाख रूपये से अधिक का अवैध पटाखा जब्त किया है. अब उनके जीएसटी पंजीयन समेत बकाया टैक्स का लेखा-जोखा हो रहा है. इसके बाद टैक्स पर जुर्माना वसूला जाएगा.

Intro:वाणिज्य कर विभाग द्वारा पटाखा मंडियों पर राज्यव्यापी अभियान चलाया गया । इस दौरान 20 जिलों की 40 दुकानों में छापेमारी की गई । इसमें मुज़फ़्फ़रपुर में 9 थोक विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों की सघन जांच की गई । इस क्रम में लाखों रुपये के अवैध पटाखा जब्त किया गया । छाता बाजार की थोक पटाखा मंडी में सघन जांच हुई ।Body:मुजफ्फरपुर के छाता बाजार स्थित थोक पटाखा मंडी में दुकानदारों की निगाह रोड की तरफ थी। एक साथ कई आवाजें आईं..जिप्सी फिर आ रही है। इतना सुनते ही पटाखा मंडी में हड़कंप मच गया और कई दुकानों के शटर धड़ाधड़ बंद हो गए। वाणिज्य कर विभाग की टीम ने दूसरे दिन भी पांच दुकानों में छापेमारी की। इस दौरान 15 लाख रुपये के अवैध पटाखे जब्त किए गए। तिरहुत प्रमंडल के अपर आयुक्त शैलेंद्र कुमार की अगुवाई में टीम छापेमारी के लिए पहुंची थी। इस दौरान संयुक्त आयुक्त कार्तिक कुमार सिंह समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। बुधवार को छापेमारी के दौरान मॉर्डन ट्रेडर्स के प्रोपराइटर दुकान बंद कर वहां से गायब हो गए थे। गुरुवार को उस दुकान में पुलिस की मौजूदगी में सील तोड़ा गया। वहां सर्वाधिक करीब 9 घंटे तक सघन जांच चली चार अन्य थोक विक्रेता के यहां रिकॉर्ड दिखाने में हीलाहवाली की गई। इससे पदाधिकारियों को शुरू में ही परेशानी हुई। जब पदाधिकारियों ने चेतावनी दी कि सहयोग नहीं करने पर वे परेशानी में पड़ सकते हैं तो फिर जांच में कठिनाई नहीं हुई।
Byte शैलेंद्र कुमार , तिरहुत प्रमंडल के अपर आयुक्त
Byte अध्यक्ष थोक विक्रेता संघ Conclusion:जांच के दौरान पदाधिकारियों को कई तरह की अनियमितताएं मिलीं। रसीदों का कोई संग्रह नहीं था। स्टॉक रजिस्टर व बिक्री पंजी में मिले अंतर के बाद 15 लाख से अधिक मूल्य के अवैध पटाखे जब्त किए गए। वाणिज्य कर विभाग ने दो दिनों में 09 दुकानों का औचक निरीक्षण कर 35 लाख रुपये से अधिक का अवैध पटाखा जब्त किया है। अब उनके जीएसटी पंजीयन समेत बकाया टैक्स का लेखा-जोखा हो रहा है। इसके बाद टैक्स पर जुर्माना वसूला जाएगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.