मुजफ्फरपुर: जिले में अवैध ब्लड बैंक का भंडाफोड़ हुआ है. यहां मिठनपुरा थाना क्षेत्र के मालीघाट चूनाभट्ठी मोहल्ले में रविवार को स्थानीय लोगों ने ही इसका भंडाफोड़ किया और धंधे से जुड़े आरोपी को मिलकर पकड़ा. किराये के कमरे में चल रहे इस अवैध ब्लड बैंक के गोरखधंदे के बारे में मोहल्ले को लोगों को तब शक हुआ, जब उन्होंने यहां रोजाना लोगों की भीड़ होते देखा.
इसके बाद मोहल्ले वालों ने कमरे में रहने वाले एक व्यक्ति को पकड़कर, उससे पूछताछ की और फिर पूरे मकान को घेर लिया. बाद में मिठनपुरा थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आधा दर्जन युवकों को पकड़ा. हालांकि इस धंधे से जुड़े कई आरोपी भाग निकले. पुलिस ने छापेमारी में यहां से आधा दर्जन ब्लड यूनिट भी जब्त कर छानबीन में जुट गई है.
आरोपी फरार
स्थानीय युवक रमण झा ने बताया कि जूरन छपरा इमलीचट्टी के नवीन कुमार कुछ वक्त पहले मालीघाट चूनाभट्ठी मोहल्ले में किराए पर कमरा लिया था. इस किराये के कमरे में गांव के गरीब तबके के लोगों को पैसे का लालच देकर उनसे खून लेता था और फिर उसे बाजार में ऊंची कीमत पर बेच देता था. वहीं आरोपी मोहम्मद सद्दाम ने बताया कि इस सबके पीछे नवीन का हाथ है, हालांकि वो अभी फरार है और उसकी खोज जारी है.
गलत होने पर कराई जाएगी एफआईआर
पूरे मामले में एसआई भागीरथ प्रसाद ने बताया कि मालीघाट में एक कमरे में ब्लड बैंक के नाम पर यह सब चल रहा था. कई लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. सरगना सूरज फरार है. यहां से कुछ यूनिट ब्लड मिला है. वहीं उन्होंने कहा कि सिविल सर्जन को पत्र लिखकर इसका सत्यापन कराया जाएगा. गलत होने पर सभी के खिलाफ एफआईआर कराई जाएगी.