ETV Bharat / state

'मीडिया आयोग गठन को लेकर दिल्ली सदन तक उठेगी आवाज, सासंद निधि से होगा भवन का निर्माण' - Humari Awaaz program in Muzaffarpur

जिले में मीडिया फोर बॉर्डर हार्मोनी के तत्वावधान में हमारी आवाज कार्यक्रम का किया गया आयोजन. इस दौरान सांसद अजय निषाद और गायघाट विधायक निरंजन राय समेत अन्य लोग उपस्थित थे. इस दौरान सांसद ने कहा कि सांसद की योजना से मीडिया भवन का निर्माण कराया जाएगा.

Humari Awaaz program organized
Humari Awaaz program organized
author img

By

Published : Mar 22, 2021, 6:50 PM IST

मुजफ्फरपुर: बोचहां प्रखंड के गरहां स्थित ब्लू डायमंड रिसोर्ट के सभागार में मीडिया फोर बॉर्डर हार्मोनी के तत्वावधान में हमारी आवाज कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका उदघाटन दीप प्रज्ज्वलित कर सांसद अजय निषाद, गायघाट विधायक निरंजन राय, जीप अध्यक्ष इंदिरा देवी, बोचहां प्रमुख शकुंती देवी, बीडीओ सुभद्रा कुमारी, थाना अध्यक्ष राजेश रंजन ने संयुक्त रूप किया.

यह भी पढ़ें - बिहार दिवस पर CM समेत अन्य नेताओं ने बिहारवासियों को किया वर्चुअली संबोधित

मीडिया भवन का निर्माण
जहां सांसद अजय निषाद ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भूमी उपलब्ध स्थानीय पदाधिकारी कराए. ताकि सांसद की योजना से मीडिया भवन का निर्माण कराया जाएगा. इस दौरान उन्होंने ग्रामीण पत्रकार की समस्या पर भी विस्तार रूप से चर्चा की. वहीं पत्रकार के कल्याण के लिए योजना और मीडिया आयोग के गठन के लिए सांसद सत्र में आवाज उठाने का आश्वासन दिया.

Humari Awaaz program organized
हमारी आवाज कार्यक्रम का आयोजन

आयोग गठन को मांग
गायघाट विधायक निरंजन राय ने संबोधित करते हुए कहा कि विधानसभा सदन में पत्रकार आयोग के गठन का सवाल उठाया गया है. अब मुख्यमंत्री से मिलकर आयोग गठन को मांग की जाएगी. ग्रामीण परिवेश के पत्रकार को सुरक्षा और कल्याणकारी योजना की भी मांग की जाएगी.

यह भी पढ़ें - लखीसराय: बिहार दिवस के मौके पर गर्भवती महिलाओं की हुई गोद भराई

जीप अध्यक्ष इंदिरा देवी ने कहा कि आज के दौर में भी ग्रामीण पत्रकार की अहम भूमिका गांव समाज में है. वहीं उन्होंने आश्वासन दिया की जिला स्तर से लेकर राज्य स्तर तक पत्रकार के कल्याण और आयोग गठन के लिए लिखा जाएगा.

मुजफ्फरपुर: बोचहां प्रखंड के गरहां स्थित ब्लू डायमंड रिसोर्ट के सभागार में मीडिया फोर बॉर्डर हार्मोनी के तत्वावधान में हमारी आवाज कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसका उदघाटन दीप प्रज्ज्वलित कर सांसद अजय निषाद, गायघाट विधायक निरंजन राय, जीप अध्यक्ष इंदिरा देवी, बोचहां प्रमुख शकुंती देवी, बीडीओ सुभद्रा कुमारी, थाना अध्यक्ष राजेश रंजन ने संयुक्त रूप किया.

यह भी पढ़ें - बिहार दिवस पर CM समेत अन्य नेताओं ने बिहारवासियों को किया वर्चुअली संबोधित

मीडिया भवन का निर्माण
जहां सांसद अजय निषाद ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भूमी उपलब्ध स्थानीय पदाधिकारी कराए. ताकि सांसद की योजना से मीडिया भवन का निर्माण कराया जाएगा. इस दौरान उन्होंने ग्रामीण पत्रकार की समस्या पर भी विस्तार रूप से चर्चा की. वहीं पत्रकार के कल्याण के लिए योजना और मीडिया आयोग के गठन के लिए सांसद सत्र में आवाज उठाने का आश्वासन दिया.

Humari Awaaz program organized
हमारी आवाज कार्यक्रम का आयोजन

आयोग गठन को मांग
गायघाट विधायक निरंजन राय ने संबोधित करते हुए कहा कि विधानसभा सदन में पत्रकार आयोग के गठन का सवाल उठाया गया है. अब मुख्यमंत्री से मिलकर आयोग गठन को मांग की जाएगी. ग्रामीण परिवेश के पत्रकार को सुरक्षा और कल्याणकारी योजना की भी मांग की जाएगी.

यह भी पढ़ें - लखीसराय: बिहार दिवस के मौके पर गर्भवती महिलाओं की हुई गोद भराई

जीप अध्यक्ष इंदिरा देवी ने कहा कि आज के दौर में भी ग्रामीण पत्रकार की अहम भूमिका गांव समाज में है. वहीं उन्होंने आश्वासन दिया की जिला स्तर से लेकर राज्य स्तर तक पत्रकार के कल्याण और आयोग गठन के लिए लिखा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.