मुजफ्फरपुर: किसान आंदोलन के समर्थन में महागठबंधन की मानव शृंखला पूरे बिहार में बनाई गई. इसी कड़ी में मुजफ्फरपुर जिले के औराई में महागठबंधन के नेताओं ने मानव श्रृंखला बनाकर सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान भाकपा (माले) नेता आफताब आलम ने सरकार से तीनों कृषि कानून वापस लेने की मांग की. आफताब आलम ने कहा कि कानून अगर वापस नहीं लिया गया तो औराई में भी ट्रैक्टर से रोड जाम कर प्रदर्शन किया जाएगा.
'सरकार किसानों की जमीन पूंजीपतियों को सौंपने की तैयारी कर रही है. जिसका महागठबंधन और उसके सभी घटक दल विरोध करते हैं'.-, आफताब आलम, आरजेडी नेता
यह भी पढ़े: किसानों के समर्थन में महागठबंधन ने बनाई मानव श्रृंखला, रखी कई मांगें
कई मांगों को लेकर बनाई गई मानव श्रृंखला
बता दें कि महागबंधन के घटक दलों ने किसान विरोधी तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने, न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान खरीद की गारंटी करने, धान खरीद की सीमा समाप्त करने, बिहार में मंडियों को फिर से बहाल करने सहित कई मांगों को लेकर आज इस मानव श्रृंखला का आयोजन किया है.