मुजफ्फरपुरः जिले में हो रहे गो हत्या को रोकने की मांग को लेकर शहर के हिंदूवादी संगठनों ने जिला समाहरणालय के पास प्रदर्शन किया. इसका आयोजन विश्व हिंदू परिषद ने किया था. इसमें शहर के कई हिंदूवादी संगठन भी शामिल रहे. प्रदर्शन कर रहे सभी संगठन के लोगों ने जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगते हुए कहा कि राज्य में गो हत्या पर प्रतिबंध होने के बाद भी शहर में अवैध बूचड़खानों का संचालन हो रहा है.
"यहां गो मांस का व्यापार चल रहा है. प्रतिबंध होने के बाद शहर में 100 से ज्यादा बूचड़खाने चल रहे हैं. हमारे पास इसके सबूत भी है इसके बावजूद जिला प्रशासन कोई ठोस कदम उठा रहा है. हमने बेला में एक फूड प्रोसेसिंग कंपनी का उद्भेदन करवाया जहां से 5 सौ टन गो मांस को सीज किया गया. इसके बाद भी जिला प्रशासन के मिली भगत से इसका कारोबार चल रहा है."- आचार्य चंद्रकिशोर पराशर, सदस्य, हिन्दू युवा वाहिनी
गो हत्या को रोकने के लिए कानून
प्रदर्शन कर रहे सभी संगठनों ने एक स्वर में जिला प्रशासन से अविलम्ब गो हत्या को रोकने की मांग की. संगठन के लोगों ने कहा कि अगर प्रशासन इस दिशा में सकारात्मक पहल नहीं करता है तो इस मामले को लेकर हम कोर्ट में जाएंगे. उन्होंने कहा कि देश मे गो हत्या को रोकने के लिए कई कानून बनाए गए हैं. लेकिन इसके बाद भी गो हत्या होना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है.