मुजफ्फरपुर: महाराष्ट्र में अभिनेत्री कंगना राणावत के ऑफिस पर चलाए गए बुलडोजर को लेकर राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही है. बिहार में भी महाराष्ट्र सरकार की इस कार्रवाई को लेकर विरोध किया जा रहा है. वहीं, इसी कड़ी में मुजफ्फरपुर के कल्याणी चौक पर गुरुवार को महाराष्ट्र CM उद्धव ठाकरे का पुतला फूंका गया है, साथ ही कंगना राणावत के समर्थन में जमकर नारेबाजी की गई है.
महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे का फूंका पुतला
बता दें कि आज हिन्दू पुत्र संगठन द्वारा जिले के कल्याणी चौक पर दर्जनों कार्यकर्ताओं ने महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे का पुतला दहन किया है और महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की है. वहीं, इस दौरान संगठन के बिहार संरक्षक गुड्डू प्रधान ने कहा कि जिस प्रकार से कंगना रणावत का ऑफिस तोड़ा गया और पालघर में संतो कि हत्या पर महाराष्ट्र सरकार चुप्पी साधे है, उससे साफ जाहिर होता है कि महाराष्ट्र की सरकार बिल्कुल निकम्मी हो चली है.
संतो की हत्या में महाराष्ट्र सरकार का बताया हाथ
उन्होंने कहा कि पालघर में हुई संतो की हत्या में भी महाराष्ट्र सरकार का ही हाथ है, साथ ही उन्होंने कंगना राणावत का समर्थन करते हुए कहा कि महाराष्ट्र सरकार के द्वारा कंगना राणावत का ऑफिस तोड़ा जाना बिल्कुल गलत है और इसमें हम कंगना राणावत का पूर्ण रूप से समर्थन करते है. वहीं, इस कार्यक्रम में कुणाल सिंह, रवि पटेल, महि सौरभ, अमित, चंदन समेत कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.