मुजफ्फरपुर: जिले के मिठनपुरा थाना (Mithanpura Police Station) क्षेत्र का मदनानी लेन स्थित एक गर्ल्स हॉस्टल (Girls Hostel) में एक अजीबो-गरीब घटना घटी. जहां पति-पत्नी और वो के चक्कर में घंटों हंगामा और मारपीट होता रहा. इस प्रेम त्रिकोण के चक्कर मे घंटों तक हुए संघर्ष के बीच मौजूद दो-दो जिलों की पुलिस मूकदर्शक बनी रही.
ये भी पढ़ें- Muzaffarpur: लगातार हो रही भारी बारिश से नदियों के जलस्तर में वृद्धि
शादी के कुछ दिनों बाद पत्नी को छोड़ा
दरअसल, पूरा मामला मिठनपुरा मदनानी लेन के एक गर्ल्स हॉस्टल के मालिक राजू गुप्ता से जुड़ा हुआ है. जिनकी शादी चकिया के केसरिया की ज्योति गुप्ता नामक एक लड़की से हुई थी. शादी के कुछ महीने के बाद ही उन्होंने एक युवती के चक्कर मे पड़कर अपनी पत्नी को छोड़ दिया. जिस पर पत्नी ज्योति ने मोतीहारी के चकिया थाने में पति के खिलाफ प्रताड़ना और अवैध संबंध रखने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवा दिया. इस मामले में आरोपी राजू गुप्ता को गिरफ्तार करने के लिए बुधवार की दोपहर चकिया और मिठनपुरा थाना पुलिस ने राजू के गर्ल्स हॉस्टल में दबिश दी.
ये भी पढें- मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार: 4 साल के बच्चे में AES की पुष्टि, आंकड़ा बढ़कर हुआ 31
पुलिस आरोपी को नहीं कर सकी गिरफ्तार
गर्ल्स हॉस्टल में पहले से कई लड़की मौजूद थी, लेकिन किसी ने मेन गेट नहीं खोला, लगभग 4 घंटे तक पुलिस ने हॉस्टल के मेन गेट खोलवाने का प्रयास करवाती रही. लेकिन अंदर मौजूद राजू और कुछ लड़कियों ने घर के अंदर से ही हंगामा शुरू कर दिया. वहीं मौके पर दिखे मकान के केयरटेकर को स्थानीय लोगों ने जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद आरी से गेट को काटने की कोशिश की गई लेकिन अंदर मौजूद एक लड़की ने जोर-जोर से चिल्ला कर मोबाइल से वीडियो बनाने की धमकी दी.
जिसके बाद अभियुक्त को गिरफ्तार किए बगैर मिठनपुरा और चकिया पुलिस बैरंग वापस लौट गई. हालांकि इस मामले पर मोतिहारी पुलिस कुछ भी बोलने से इनकार करती रही. वहीं आरोपी राजू के रिश्तेदार ने बताया कि राजू इस हॉस्टल की कई लड़कियों को साथ रखकर अवैध काम करवाता है. जिसमे एक युवती उसका सहयोग करती है.
ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर: शादी समारोह के दौरान हो रही थी हर्ष फायरिंग, गोली लगने से नाबालिग घायल
ऐसी घटना पुलिस के लिए बनी सिरदर्द
ऐसी घटनाओं में अक्सर पुलसि को जरुरत से ज्यादा माथापच्ची करनी पड़ती है. पति-पत्नी में से कौन झूठ बोल रहा है, ये समझना टेढ़ी खीर हो जाती है. हालांकि इस मामले में पुलिस आरोपी को पकड़ नहीं पाई और ना ही मामले में कुछ बता रही है. ऐसे में सच्चाई क्या है, ये तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा.