मुजफ्फरपुर: जिले के प्रभारी मंत्री श्याम रजक और नगर विकास और आवास मंत्री सुरेश शर्मा ने श्रावणी मेले की तैयारियों का जायजा लिया. इसके लिए वह रविवार को मुजफ्फरपुर पहुंचे. पहले दोनों मंत्रियों ने बाबा गरीबनाथ मंदिर का दर्शन किया और नगर निगम आयुक्त समेत जिले के सभी आला अधिकारियों से हाई लेवल मीटिंग की.
सरकार के नगर आवास मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री ने सर्किट हाउस में जिले के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान अधिकारियों को कई निर्देश दिए गए. उन्होंने सुरक्षा इंतजामों की चर्चा की.
बैठक के बाद बोले मंत्री
बैठक के बाद नगर विकास और आवास मंत्री सुरेश शर्मा ने दावा किया है कि पहली सोमवारी के पूर्व कांवरिया पथ को दुरुस्त कर लिया जाएगा. उन्होंने नगर निगम आयुक्त को सभी सुविधाएं मुहैया कराने का निर्देश दिया है. वहीं, प्रभारी मंत्री श्याम रजक ने कहा कि श्रावणी मेले में कोई कमी नहीं रहेगी. साथ ही कांवरियों को कोई परेशानी ना हो इसका ध्यान रखा जाएगा. जो भी थोड़ी समस्याएं हैं, उसे जिला प्रशासन शीघ्र दूर कर लेगा.
बता दें कि श्रावणी मेले की तैयारी कागजों पर दो महीने पहले से चल रही है. लेकिन, हर साल कोई ना कोई चूक रह जाती है. इस बार श्रावणी मेले की शुरूआत 17 जुलाई से हो रही है. जो कि 15 अगस्त तक चलेगा.