मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर से रांची और हावड़ा रूट पर प्रवासियों का ट्रेनों से लौटना जारी है. इसको लेकर आरपीएफ और जीआरपी की नई नीति के साथ यात्रियों को ट्रेनों में चढ़ाया गया. इससे यात्री सुरक्षित तरीके से चढ़े और उतरे भी. प्लेटफॉर्म पर बोगी में चढ़ने दौरान आपाधापी नहीं मची. जिस वजह से ट्रेनों को सुरक्षित प्लेटफॉर्म से निकाला गया.
कोच के सामने आरपीएफ-जीआरपी की तैनाती: हावड़ा जाने वाली मिथिला व जनसाधारण एक्सप्रेस, हटिया जाने वाली मौर्या एक्सप्रेस और अवध असम एक्सप्रेस में यात्रियों की काफी भीड़ देखने को मिली. आरपीएफ-जीआरपी ने पहले डिर्बोडिंग, फिर बोर्डिंग के नीति से पैसेंजर को चढ़ाया. इसके अलावा भीड़ वाली ट्रेनों को चिह्नित कर सभी कोच के समाने आरपीएफ-जीआरपी ने संयुक्त रूप से जवान और पदाधिकारियों की तैनाती कर दी गई. जवानों ने बुजुर्ग यात्रियों को सुरक्षित ट्रेन से उतारा.
फेस्टिवल एक्सप्रेस के परिचालन में देरी: वहीं दूसरी ओर फेस्टिवल एक्सप्रेस का विलंब से परिचालन होना जारी रहा. इससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. यात्री कुछ समय के अंतराल पर स्टेशन प्रबंधक और सहयोग काउंटर पर जाकर ट्रेनों की अद्यतन स्थिति की जानकारी लेते रहें. इस दौरान यूटीएस काउंटर पर अधिक भीड़ रही.
रेलवे पुलिस ने भीड़ को किया नियंत्रित: खासकर हावड़ा जाने वाली जन साधारण एक्सप्रेस के जनरल टिकट के लिए आपाधापी मची रही. यहां टिकट लेने के दौरान नोकझोक भी होता रहा. हालांकि भीड़ को नियंत्रित करने को लेकर स्टेशन प्रबंधक अखिलेश कुमार सिंह, जीआरपी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार और आरपीएफ प्रभारी मनीष कुमार ने यूटीएस काउंटर पर जाकर यात्रियों को शांत कराया.
पढ़ें: सिवान: छठ को लेकर ट्रेन में भारी भीड़, इस तरह सफर कर रहे यात्री