मुजफ्फरपुर: जिले के एसकेएमसीएच में बन रहे आधुनिक पीआईसीयू और चमकी बुखार के रोकथाम के लिए किए जा रहे तैयारियों के समीक्षा को लेकर स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार दौरे पर हैं. जहां मुजफ्फरपुर के डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह, सिविल सर्जन और एसकेएमसीएच के अधीक्षक और प्राचार्य के साथ बैठक की.
![muzaffarpur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-muz-04-health-sachiv-in-skmch-wt-7209037_07052020142721_0705f_1588841841_625.jpg)
70 बेड का मस्तिष्क ज्वर वार्ड जल्द शुरू होगा
प्रधान सचिव ने कहा कि 70 बेड का मस्तिष्क ज्वर वार्ड जल्द शुरू हो जाएगा. जहा बच्चों को भर्ती करने की व्यवस्था हो गई है. एक फ्लोर बनकर तैयार हो गया है. एसकेएसीएच के ब्लड बैंक के ऊपरी मंजिल पर एईएस वार्ड भी तैयार है. जिसको 15 मई तक शुरू कर लिया जाएगा.
एसकेएमसीएच का किया निरीक्षण
संजय कुमार ने चमकी बुखार के रोकथाम की तैयारियों को लेकर एसकेएमसीएच का निरीक्षण किया. इसके अलावा स्वास्थ्य सचिव ने मुख्य रूप से 100 बेड के बन रहे आधुनिक पीआईसीयू भवन का भी जायजा लिया. वहीं, देर शाम तक सचिव अन्य सुविधाओं की भी समीक्षा करेंगे.