ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: कड़ाके की सर्दी से खेताें में लहलहाई सरसों की फसल, किसानों के चेहरे खिले - सरसों की फसल

कड़ाके की सर्दी मुज़फ्फरपुर के किसानों के लिए खुशी बनकर आया है. जहां, कड़ाके की सर्दी से खेताें में सरसों की फसल की बंपर पैदावार की संभावना से किसानों के चेहरे खिले दिख रहे हैं.

खेतों में लहलहाई सरसों
खेतों में लहलहाई सरसों
author img

By

Published : Jan 22, 2021, 11:48 AM IST

Updated : Feb 3, 2021, 4:30 PM IST

मुजफ्फरपुर: सूबे में पड़ रही कड़ाके की सर्दी भले ही आम जनजीवन पर सितम बरसा रही है. लेकिन यही सर्दी इस बार सरसों के खेती के लिहाज से काफी फायदेमंद मानी जा रही है. जहां सरसों के खेत में लहलहाते सरसों के फूल को देखकर जिले के किसानों के चेहरे पर अन्य वर्षों की अपेक्षा इस बार खिले हुए हैं.

काफी समय के बाद प्रकृति का साथ मिलता देख किसान इस बार सरसों के बम्पर उत्पादन की संभावना जता रहे है. ईटीवी भारत से बातचीत में सरसों किसान इस बार काफी उत्साहित नजर आए.

बंपर पैदावार की संभावना से किसानों के चेहरे खिले

ये भी पढ़ें..कर्नाटक: विस्फोटक से भरे ट्रक में धमाका, बिहार के 8 लोगों की मौत, PM-CM ने जताया शोक

पैदावार अच्छी होने की सम्भावना

सूबे में पड़ रही कड़ाके की सर्दी के बीच रबी फसल इस बार खेतों में खिली हुई है. खेतो में सरसों की फसल हरियाली के साथ पीले फूलों से लदी हुई है, जिसे देख किसान खुशी से झूम उठे हैं. किसानों का कहना है कि इस बार अभी तक तेलहन को प्रकृति का भरपूर साथ मिल रहा है. अगर इस बार कुछ ठीक-ठाक रहा तो इस बार तेलहन का पैदावार अच्छा होगा. किसान सरसों की हरियाली और पौधे में लगे फूल को देख गदगद हैं.

मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर के खेताें में लहलहाई सरसों की फसल

ये भी पढ़ें..पटना हाईकोर्ट में जमानत याचिका के 12 हजार मामले लंबित, अभियुक्तों की बढ़ी मुश्किलें


खेताें में सरसों की फसल देख खुश हुए किसान

गौरतलब है कि सरसाें की फसल निराेगी हाेने और तापमान के अनुकूल बने रहने से सरसों की फसल इस बार काफी अच्छी है. मुजफ्फरपुर के पानापुर, मड़वन, पताही, कांटी, मधुवन, बहादुरपुर, चन्द्रहति, बलिया और मीनापुर के गंडक के निचले इलाके में इस बार किसानों ने पांच हजार हेक्टेयर से अधिक जमीन में तेलहन की खेती की है. इन इलाकों में खेताें में सरसों की फसल रोग रहित होने से वजह से किसान इस बार काफी खुश है.

मुजफ्फरपुर: सूबे में पड़ रही कड़ाके की सर्दी भले ही आम जनजीवन पर सितम बरसा रही है. लेकिन यही सर्दी इस बार सरसों के खेती के लिहाज से काफी फायदेमंद मानी जा रही है. जहां सरसों के खेत में लहलहाते सरसों के फूल को देखकर जिले के किसानों के चेहरे पर अन्य वर्षों की अपेक्षा इस बार खिले हुए हैं.

काफी समय के बाद प्रकृति का साथ मिलता देख किसान इस बार सरसों के बम्पर उत्पादन की संभावना जता रहे है. ईटीवी भारत से बातचीत में सरसों किसान इस बार काफी उत्साहित नजर आए.

बंपर पैदावार की संभावना से किसानों के चेहरे खिले

ये भी पढ़ें..कर्नाटक: विस्फोटक से भरे ट्रक में धमाका, बिहार के 8 लोगों की मौत, PM-CM ने जताया शोक

पैदावार अच्छी होने की सम्भावना

सूबे में पड़ रही कड़ाके की सर्दी के बीच रबी फसल इस बार खेतों में खिली हुई है. खेतो में सरसों की फसल हरियाली के साथ पीले फूलों से लदी हुई है, जिसे देख किसान खुशी से झूम उठे हैं. किसानों का कहना है कि इस बार अभी तक तेलहन को प्रकृति का भरपूर साथ मिल रहा है. अगर इस बार कुछ ठीक-ठाक रहा तो इस बार तेलहन का पैदावार अच्छा होगा. किसान सरसों की हरियाली और पौधे में लगे फूल को देख गदगद हैं.

मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर के खेताें में लहलहाई सरसों की फसल

ये भी पढ़ें..पटना हाईकोर्ट में जमानत याचिका के 12 हजार मामले लंबित, अभियुक्तों की बढ़ी मुश्किलें


खेताें में सरसों की फसल देख खुश हुए किसान

गौरतलब है कि सरसाें की फसल निराेगी हाेने और तापमान के अनुकूल बने रहने से सरसों की फसल इस बार काफी अच्छी है. मुजफ्फरपुर के पानापुर, मड़वन, पताही, कांटी, मधुवन, बहादुरपुर, चन्द्रहति, बलिया और मीनापुर के गंडक के निचले इलाके में इस बार किसानों ने पांच हजार हेक्टेयर से अधिक जमीन में तेलहन की खेती की है. इन इलाकों में खेताें में सरसों की फसल रोग रहित होने से वजह से किसान इस बार काफी खुश है.

Last Updated : Feb 3, 2021, 4:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.