मुजफ्फरपुर: जिले के सिकंदरपुर ओपी क्षेत्र के बूढ़ी गंडक नदी के सीढ़ीघाट से एक युवती का शव बरामद किया गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि शव को देखते ही तुरंत मामले कि जानकारी पुलिस को दी. घंटों बाद पुलिस मौके पर पहुंची.
हत्या कर नदी में शव फेंके जाने की आशंका
इलाके में अज्ञात युवती का शव मिलने से सनसनी का माहौल है. नदी में शव मिलने की बात धीरे-धीरे इलाके में जंगल की आग की तरह फैल गई. धीरे-धीरे वहां पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी. स्थानीय लोगों की माने तो मृतक युवती के पहनावे से वह किसी बड़े घराने की लग रही है और हत्या कर शव को नदी में शव फेंके जाने की आशंका व्यक्त कर रहे हैं.
छानबीन में जुटी पुलिस
सूचना दिए जाने के घंटों बाद नगर थानाध्यक्ष ओमप्रकाश अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों के मदद से युवती के शव को बाहर निकलवाया. शव की पहचान के लिए उसकी तलाशी की गई. लेकिन पुलिस को शव से ऐसी कोई भी चीज हाथ नहीं लगी जिससे शव की पहचान हो सके. बहरहाल, पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया.