मुजफ्फरपुर: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने किसान आंदोलन में कांग्रेस की भूमिका को लेकर फिर एक बार राहुल गांधी पर निशाना साधा है. मुजफ्फरपुर पहुंचे गिरिराज सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता किसान आंदोलन के जरिये अपनी सियासत को चमकाने की कोशिश कर रहे है.
यह भी पढ़ें:- बिहार बजट: सीतामढ़ी के किसानों को उम्मीद, केसीसी कार्ड बनवाने में मिले सहूलियत
वहीं बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी की तुलना नाजी जर्मनी का मिनिस्टर ऑफ प्रोपेगेंडा डॉ जोसेफ गोएबल्स से की.
'राहुल गांधी गोएबल्स की थ्योरी को अपना आदर्श मानकर एक झूठ को बार-बार दोहराकर सरकार को बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं. लेकिन इतिहास इस बात का हमेशा गवाह रहा कि कभी भी गोएबल्स का सिद्धांत ज्यादा प्रभावी नहीं हो पाया है. राफेल प्रकरण में भी राहुल गांधी कि यह थ्योरी विफल हो चुकी है. ऐसे में आगे भी भी यह थ्योरी कहीं टिकने वाली नहीं है.' -गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री.
यह भी पढ़ें:- CM नीतीश ने 'दीदी की रसोई' सहित स्वास्थ्य विभाग के कई कार्यक्रमों की शुरुआत की
किसानों के बीच झूठ फैला रहे राहुल गांधी
गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर किसानों को बरगलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि किसानों के फसलों की खरीद बढ़ी है. लेकिन राहुल गांधी किसानों के बीच जाकर झूठ फैला रहे हैं. उन्होंने कहा कि हकीकत में आज देश नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मजबूत और आत्मनिर्भर भारत बनने की दिशा में मजबूती से आगे बढ़ रहा है.