ETV Bharat / state

जहरीली शराब से मौत का मामला: FSL की टीम ने लिया सैंपल, अबतक 3 गिरफ्तार - FSL Team

मुजफ्फरपुर में जहरीली शराब पीने से 5 लोगों की मौत के मामले में एफएसएल (FSL) की टीम ने सैंपल लिया है. वहीं, इस मामले अब तक वार्ड सदस्य समेत तीन लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. पढ़ें पूरी खबर...

FSL took sample in case of death due to poisonous liquor
FSL took sample in case of death due to poisonous liquor
author img

By

Published : Oct 30, 2021, 1:56 PM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) जिले में जहरीली शराब पीने से मौत (Death By Drinking Spurious Liquor) के मामले में एफएसएल की टीम (FSL Team) ने सैंपल लिया है. साथ ही इस मामले में वार्ड सदस्य समेत तीन शख्स को गिरफ्तार किया गया है. स्पेशल ब्रांच डीएसपी विनय कुमार राय ने कहा कि मौत शराब के कारण हुई होगी. हालांकि, मामले में अबतक जहरीली शराब की पुष्टि नहीं हुई है.

यह भी पढ़ें - ये कैसी शराबबंदीः बैन के बावजूद जहरीली शराब से लगातार हो रही हैं मौतें

दरअसल, गुरुवार की देर रात सरैया थाना क्षेत्र के रेपुरा-रुपौली गांव में पांच लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि जहरीली शराब से पांच नहीं, बल्कि 6 लोगों की मौत हुई है. शराब पीने से मौत की सूचना पर सरैया थाना पुलिस और एसडीपीओ गांव पहुंचे और मामले की जांच की. इस दौरान पुलिस ने ग्रामीणों से भी पूछताछ की. ग्रामीणों के अनुसार, बुधवार की रात गांव में शराब पार्टी हुई थी. कई लोगों ने एक साथ शराब का सेवन किया था.

'प्रारंभिक जांच से पता चला है कि उन्होंने शराब का सेवन किया होगा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के वास्तविक कारण का पता चलेगा.' - राजेश शर्मा, सरैया रेंज के एसडीपीओ

मामले में बताया जाता है कि गांव के मुन्ना सिंह अवनीश सिंह और विपुल शाही भी शामिल हुए थे. बताया जाता है कि पार्टी के करीब एक घंटे के बाद 5-6 लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी. इसके बाद सभी को सरैया के पास स्थित निजी अस्पताल में चुपके से इलाज कराया गया. जहां गुरुवार की देर रात मुन्ना सिंह, अवनीश सिंह और विपुल शाही की मौत हो गई. इधर, ग्रामीणों का कहना है कि जहरीली शराब पीने से 5-6 लोगों की मौत हुई है. तीन का पोस्टमार्टम कराया गया है बाकि शव कहां है, इसकी जानकारी नहीं है.

बता दें कि इस मामले की जांच जारी है. एफएसएल (FSL) की टीम ने सैंपल लिया है. वहीं, इस मामले अब तक वार्ड सदस्य समेत तीन लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. अन्य आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी जारी है.

बता दें कि कुछ दिन पहले सिवान से भी इसी तरह का मामला सामने आया था. यहां पर जहरीली शराब (Poisonous Liquor Death Case) पीने से 5 लोगों की मौत हो गई थी. सिवान एसपी ने इस पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए गुठनी थाना प्रभारी और चौकीदार को निलंबित कर दिया था.

यह भी पढ़ें - सिवान में जहरीली शराब से मौत के मामले में कड़ी कार्रवाई, थाना प्रभारी और चौकीदार सस्पेंड

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) जिले में जहरीली शराब पीने से मौत (Death By Drinking Spurious Liquor) के मामले में एफएसएल की टीम (FSL Team) ने सैंपल लिया है. साथ ही इस मामले में वार्ड सदस्य समेत तीन शख्स को गिरफ्तार किया गया है. स्पेशल ब्रांच डीएसपी विनय कुमार राय ने कहा कि मौत शराब के कारण हुई होगी. हालांकि, मामले में अबतक जहरीली शराब की पुष्टि नहीं हुई है.

यह भी पढ़ें - ये कैसी शराबबंदीः बैन के बावजूद जहरीली शराब से लगातार हो रही हैं मौतें

दरअसल, गुरुवार की देर रात सरैया थाना क्षेत्र के रेपुरा-रुपौली गांव में पांच लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि जहरीली शराब से पांच नहीं, बल्कि 6 लोगों की मौत हुई है. शराब पीने से मौत की सूचना पर सरैया थाना पुलिस और एसडीपीओ गांव पहुंचे और मामले की जांच की. इस दौरान पुलिस ने ग्रामीणों से भी पूछताछ की. ग्रामीणों के अनुसार, बुधवार की रात गांव में शराब पार्टी हुई थी. कई लोगों ने एक साथ शराब का सेवन किया था.

'प्रारंभिक जांच से पता चला है कि उन्होंने शराब का सेवन किया होगा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के वास्तविक कारण का पता चलेगा.' - राजेश शर्मा, सरैया रेंज के एसडीपीओ

मामले में बताया जाता है कि गांव के मुन्ना सिंह अवनीश सिंह और विपुल शाही भी शामिल हुए थे. बताया जाता है कि पार्टी के करीब एक घंटे के बाद 5-6 लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी. इसके बाद सभी को सरैया के पास स्थित निजी अस्पताल में चुपके से इलाज कराया गया. जहां गुरुवार की देर रात मुन्ना सिंह, अवनीश सिंह और विपुल शाही की मौत हो गई. इधर, ग्रामीणों का कहना है कि जहरीली शराब पीने से 5-6 लोगों की मौत हुई है. तीन का पोस्टमार्टम कराया गया है बाकि शव कहां है, इसकी जानकारी नहीं है.

बता दें कि इस मामले की जांच जारी है. एफएसएल (FSL) की टीम ने सैंपल लिया है. वहीं, इस मामले अब तक वार्ड सदस्य समेत तीन लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. अन्य आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी जारी है.

बता दें कि कुछ दिन पहले सिवान से भी इसी तरह का मामला सामने आया था. यहां पर जहरीली शराब (Poisonous Liquor Death Case) पीने से 5 लोगों की मौत हो गई थी. सिवान एसपी ने इस पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए गुठनी थाना प्रभारी और चौकीदार को निलंबित कर दिया था.

यह भी पढ़ें - सिवान में जहरीली शराब से मौत के मामले में कड़ी कार्रवाई, थाना प्रभारी और चौकीदार सस्पेंड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.