मुजफ्फरपुर: जिले में शौचालय की टंकी में दम घुटने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई है. घटना के बाद इलाके में मातम का माहौल बन गया. वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मजदूरों की मदद से शव को टंकी से बाहर निकलवाया.
कैसे घटी घटना ?
घटना सुबह 8 बजे की है. यहां के मीनापुर प्रखंड के मधुबन कांटी गांव में चार लोग शौचालय की टंकी की मरम्म्त के लिए गए थे. इस दौरान पहले एक मजदूर टंकी में उतरा. इसमें वह शौचालय की टंकी में गिर गया. जिससे हड़कंप मच गई. परिजनों ने उसे बचाने की कोशिश की. इस दौरान वह भी टंकी में गिर गया. ठीक इसी प्रकार एक दूसरे को बचाने के क्रम में 4 लोग शौचालय की की टंकी में जा गिरे. जिससे उनकी दम घुटने से मौत हो गई.
क्या कहते हैं स्थानीय निवासी ?
स्थानीय निवासी बताते हैं कि शौचालय की नई टंकी बनी थी. सभी टंकी की सेंटिंग को खोलने के लिए गए थे. इस क्रम में एक मजदूर टंकी में गिर गया. जिसको बचाने के दौरान तीन और टंकी में गिर गए. इस दौरान चारों की दम घुटने से मौत हो गई.
पोस्टमॉर्टम के लिए शव एसकेएमसीएच रेफर
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंची. पुलिस ने मजदूरों की मदद से चारों शव को बाहर निकलवाया. इसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए एसकेएमसीएच अस्पताल भेज दिया. बता दें कि सभी मृतकों की शिनाख्त हो चुकी है.
मृतकों के नाम:
- मकसूदन साहनी
- कौशल कुमार
- धर्मेंद्र साहनी
- वीरकुमार साहनी