ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: 24 घंटे में 4 की जहरीली शराब पीने से मौत की आशंका, जांच में जुटी पुलिस - कटरा थाना क्षेत्र मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर के कटरा थाना क्षेत्र के दरगाह गांव में संदिग्ध हालत में 24 घंटे में चार लोगों की मौत हो गई. आशंका जताई जा रही है कि सभी की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है. मरने वाले सभी लोग करीबी रिश्तेदार थे.

muzaffarpur four people death
मुजफ्फरपुर 4 लोगों की मौत
author img

By

Published : Feb 19, 2021, 9:06 PM IST

Updated : Feb 19, 2021, 9:35 PM IST

मुजफ्फरपुर: जिले के कटरा थाना क्षेत्र के दरगाह गांव में संदिग्ध हालत में 24 घंटे में चार लोगों की मौत हो गई. आशंका जताई जा रही है कि सभी की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मरने वाले सभी लोग करीबी रिश्तेदार थे.

यह भी पढ़ें- गोपालगंज: जहरीली शराब पीने से 2 मजदूरों की मौत, एक की हालत गंभीर

चार लोगों की मौत के बाद गांव में सन्नाटा पसरा है. मामले की जानकारी मिलने के बाद एसएसपी जयंतकांत मौके पर पहुंचे. उत्पाद विभाग की टीम भी गांव आई है. पुलिस और उत्पाद विभाग के अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं.

देखें वीडियो

पुलिस ने इस मामले में गांव के चौकीदार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की है. एसएसपी ने चार लोगों की मौत की पुष्टि की है, जिसमें से दो शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा गया. पुलिस के पहुंचने से पहले दो शव की अंत्येष्टि कर दी गई.

"मामले में हर एंगल से जांच की जा रही है. जहरीली शराब पीने से मौत की बात भी सामने आई है. इस बिंदु पर भी हमलोग जांच कर रहे हैं. जांच में जो जानकारी सामने आएगी उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. हमने शव का पोस्टमार्टम कराया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आएगा तो उसका विश्लेषण करेंगे. उसके बाद यह कहने की स्थिति में होंगे कि इन लोगों की मौत की सही वजह क्या है."- मनोज कुमार पांडेय, एसपी, पूर्वी मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर: जिले के कटरा थाना क्षेत्र के दरगाह गांव में संदिग्ध हालत में 24 घंटे में चार लोगों की मौत हो गई. आशंका जताई जा रही है कि सभी की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मरने वाले सभी लोग करीबी रिश्तेदार थे.

यह भी पढ़ें- गोपालगंज: जहरीली शराब पीने से 2 मजदूरों की मौत, एक की हालत गंभीर

चार लोगों की मौत के बाद गांव में सन्नाटा पसरा है. मामले की जानकारी मिलने के बाद एसएसपी जयंतकांत मौके पर पहुंचे. उत्पाद विभाग की टीम भी गांव आई है. पुलिस और उत्पाद विभाग के अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं.

देखें वीडियो

पुलिस ने इस मामले में गांव के चौकीदार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की है. एसएसपी ने चार लोगों की मौत की पुष्टि की है, जिसमें से दो शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा गया. पुलिस के पहुंचने से पहले दो शव की अंत्येष्टि कर दी गई.

"मामले में हर एंगल से जांच की जा रही है. जहरीली शराब पीने से मौत की बात भी सामने आई है. इस बिंदु पर भी हमलोग जांच कर रहे हैं. जांच में जो जानकारी सामने आएगी उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. हमने शव का पोस्टमार्टम कराया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आएगा तो उसका विश्लेषण करेंगे. उसके बाद यह कहने की स्थिति में होंगे कि इन लोगों की मौत की सही वजह क्या है."- मनोज कुमार पांडेय, एसपी, पूर्वी मुजफ्फरपुर

Last Updated : Feb 19, 2021, 9:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.