मुजफ्फरपुर (कटरा): जिले में हो रही भारी बारिश के कारण बागमती नदी के जलस्तर में वृद्धि लगातार तीसरे दिन भी जारी है. जिले के कटरा और औराई प्रखंड में बाढ़ का पानी काफी तेजी से बढ़ रहा है. बाढ़ का पानी रविवार देर रात बेनीबाद-औराई मुख्य मार्ग पर भी चढ़ गया. इससे पूरे इलाके में आवागमन बाधित हो गया है.
नदी के बढ़े जलस्तर के कारण प्रखंड मुख्यालय जाने का सभी मार्ग बाधित हो गया है. वहीं बगुची स्थित पावर ग्रिड के पास भी नदी के तेज बहाव के कारण तटबंध पर दबाव बना हुआ है. वहीं कटरा और औराई प्रखंड में सड़क पर कई जगहों पर पांच फीट पानी बह रहा है. जिले के गंगेया हाई स्कूल के पास टूटे तटबंध के कारण बाढ़ का पानी भवानीपुर, बर्री, नवादा, चकभगदा आदि गांवों में प्रवेश कर गया है.
एनडीआरएफ की रेस्क्यू टीम तैनात
वहीं औराई और कटरा के बाढ़ के हालात को देखते हुए जिला प्रशासन ने कटरा में एनडीआरएफ की रेस्क्यू टीम को तैनात कर दिया है. यह टीम लगातार राहत एव बचाव के काम में स्थानीय प्रशासन का सहयोग कर रही है.