मुजफ्फरपुर(सकरा): कोरोना के बीच बाढ़ के कारण लोगों की मुसीबत दोगुनी हो गई है. सकरा प्रखंड में लोगों को सरकारी मदद नहीं मिल रही है. इससे लोगों में खासी नाराजगी देखने को मिल रही है. गुस्साए लोगों ने सकरा अंचलाधिकारी कार्यालय का घेराव किया.
बाढ़ से हालात बदतर होने के कारण सकरा प्रखंड की बाजी बुजुर्ग पंचायत के बाढ़ प्रभावितों ने बवाल काटा. बाढ़ प्रभावित बार-बार राहत सामाग्री उपलब्ध कराने की मांग कर रहे थे. उन्होंने प्रशासन पर अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की.
ग्रामीणों ने दिया लिखित आवेदन
हंगामा कर रहे बाढ़ प्रभावितों ने मुखिया के माध्यम से कोई भी बाढ़ राहत सहायता नहीं मिलने की बात कह रहे थे. उधर पंचायत समिति मोतिलाल शर्मा ने सीओ को आवेदन देकर राहत वितरण में गड़बड़ी और घोटाले की जांच कराने की मांग की है. लोगों ने कहा कि गरीब और जरुरतमंद लोगों के बीच फूड पैकेट उपलब्ध कराया जाए. सीओ पंकज कुमार ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया. उन्होंने शिकायत की जांच कराने का आश्वासन दिया.