ETV Bharat / state

नीतीश ने पीएम के पैर छुए : 'अधिकारियों का पैर पकड़ते हैं, पीएम का पकड़ लिया तो क्या बड़ी बात?'- तेजस्वी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दरभंगा में एम्स का शिलान्यास किया. इसको लेकर बिहार में सियासत शुरू हो गयी. तेजस्वी यादव ने एनडीए सरकार को घेरा.

Tejashwi Yadav
तेजस्वी यादव. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 13, 2024, 5:52 PM IST

दरभंगा: बिहार के दूसरे एम्स का बुधवार 13 नवंबर को दरभंगा में शिलान्यास हुआ. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंच पर मौजूद प्रधानमंत्री का पैर छू लिया. इस पर राजनीति तेज हो गयी. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कटाक्ष करते हुए कहा कि इसमें कौन बड़ी बात है. आज कल सीएम हर किसी का पैर पकड़ रहे हैं. तेजस्वी यादव ने एम्स के शिलान्यस में देरी होने को लेकर भाजपा को घेरा. शोभन में एम्स के लिए जमीन देने की क्रेडिट भी ली.

"देखिये इसमें कौन सी नई बात है. आजकल तो वो हर किसी का पैर पकड़ लेते हैं. अधिकारी का पैर पकड़ लेते हैं तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पैर पकड़ लिया तो कौन सी बड़ी बात है."- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

तेजस्वी यादव. (ETV Bharat)

पीएम मोदी के बयान पर ली चुटकीः तेजस्वी यादव से दरभंगा में एम्स के शिलान्यस होने की खबर पर प्रधानमंत्री के उस बयान पर चुटकी ली जिसमें उन्होंने कहा था कि दरभंगा में एम्स बनवाया है. तेजस्वी ने पूछा कि अब किस चीज का शिलान्यास कर रहे हैं, दरभंगा में तो पहले ही एम्स बन चुका है. इसके बाद तेजस्वी ने शिलान्यस में हुई देरी को लेकर भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दरभंगा एम्स जहां पर बन रहा है वह जमीन महागठबंधन की सरकार के समय में मुहैया करवायी गयी थी.

महागठबंधन सरकार ने शोभन में दी थी जमीनः तेजस्वी यादव ने कहा कि जिस समय में हम लोगों ने जमीन दी थी, उस समय भाजपा के लोग विरोध कर रहे थे. वो लोग डीएमसीएच में ही एम्स बनवाना चाह रहे थे. उस वक्त हमलोगों ने निर्णय लिया था कि एम्स अलग बनेगा, जिससे दरभंगा का भी विकास होगा. साथ ही डीएमसीएच का विकास बिहार सरकार करेगी. तेजस्वी ने कहा कि आज उसी जगह पर शिलान्यास हुआ है. पीएम मोदी को जवाब देना होगा कि आखिर इतने दिनों तक दरभंगा में एम्स क्यों नहीं बना.

बुलडोजर कार्रवाई पर भाजपा को घेराः सुप्रीम कोर्ट ने अपने एक फैसले में बुलडोजर के प्रयोग को लेकर सरकार को फटकार लगायी है, कहा है कि किसी का घर नहीं तोड़ सकते. इस सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा के लोगों से जाकर पूछिये. वो लोग जगह-जगह बुलडोजर चला रहे हैं और घर तोड़ रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर जवाब उन लोगों से पूछना चाहिए. भाजपा के लोगों को सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर जवाब भी देना चाहिए.

इसे भी पढ़ेंः पीएम मोदी ने दरभंगा AIIMS की आधारशिला रखी, कहा- आज मैंने एक गारंटी पूरी कर दी

इसे भी पढ़ेंः मंच पर तारीफ कर रहे भाजपा नेता के नीतीश ने छू लिए पैर, चकरा गये आरके सिन्हा

इसे भी पढ़ेंः 'जुबां पर बापू, दिल में गोडसे', सीएम नीतीश कुमार पर तेजस्वी यादव का तीखा वार

दरभंगा: बिहार के दूसरे एम्स का बुधवार 13 नवंबर को दरभंगा में शिलान्यास हुआ. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंच पर मौजूद प्रधानमंत्री का पैर छू लिया. इस पर राजनीति तेज हो गयी. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कटाक्ष करते हुए कहा कि इसमें कौन बड़ी बात है. आज कल सीएम हर किसी का पैर पकड़ रहे हैं. तेजस्वी यादव ने एम्स के शिलान्यस में देरी होने को लेकर भाजपा को घेरा. शोभन में एम्स के लिए जमीन देने की क्रेडिट भी ली.

"देखिये इसमें कौन सी नई बात है. आजकल तो वो हर किसी का पैर पकड़ लेते हैं. अधिकारी का पैर पकड़ लेते हैं तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पैर पकड़ लिया तो कौन सी बड़ी बात है."- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

तेजस्वी यादव. (ETV Bharat)

पीएम मोदी के बयान पर ली चुटकीः तेजस्वी यादव से दरभंगा में एम्स के शिलान्यस होने की खबर पर प्रधानमंत्री के उस बयान पर चुटकी ली जिसमें उन्होंने कहा था कि दरभंगा में एम्स बनवाया है. तेजस्वी ने पूछा कि अब किस चीज का शिलान्यास कर रहे हैं, दरभंगा में तो पहले ही एम्स बन चुका है. इसके बाद तेजस्वी ने शिलान्यस में हुई देरी को लेकर भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दरभंगा एम्स जहां पर बन रहा है वह जमीन महागठबंधन की सरकार के समय में मुहैया करवायी गयी थी.

महागठबंधन सरकार ने शोभन में दी थी जमीनः तेजस्वी यादव ने कहा कि जिस समय में हम लोगों ने जमीन दी थी, उस समय भाजपा के लोग विरोध कर रहे थे. वो लोग डीएमसीएच में ही एम्स बनवाना चाह रहे थे. उस वक्त हमलोगों ने निर्णय लिया था कि एम्स अलग बनेगा, जिससे दरभंगा का भी विकास होगा. साथ ही डीएमसीएच का विकास बिहार सरकार करेगी. तेजस्वी ने कहा कि आज उसी जगह पर शिलान्यास हुआ है. पीएम मोदी को जवाब देना होगा कि आखिर इतने दिनों तक दरभंगा में एम्स क्यों नहीं बना.

बुलडोजर कार्रवाई पर भाजपा को घेराः सुप्रीम कोर्ट ने अपने एक फैसले में बुलडोजर के प्रयोग को लेकर सरकार को फटकार लगायी है, कहा है कि किसी का घर नहीं तोड़ सकते. इस सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा के लोगों से जाकर पूछिये. वो लोग जगह-जगह बुलडोजर चला रहे हैं और घर तोड़ रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर जवाब उन लोगों से पूछना चाहिए. भाजपा के लोगों को सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर जवाब भी देना चाहिए.

इसे भी पढ़ेंः पीएम मोदी ने दरभंगा AIIMS की आधारशिला रखी, कहा- आज मैंने एक गारंटी पूरी कर दी

इसे भी पढ़ेंः मंच पर तारीफ कर रहे भाजपा नेता के नीतीश ने छू लिए पैर, चकरा गये आरके सिन्हा

इसे भी पढ़ेंः 'जुबां पर बापू, दिल में गोडसे', सीएम नीतीश कुमार पर तेजस्वी यादव का तीखा वार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.