मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में भीषण सड़क हादसे में पांच लोग घायल (Five People Injured In Road Accident) हो गये. जिसमें से तीन लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है. घटना जिले के सरैया थाना क्षेत्र के बसंतपुर पट्टी चौक के पास की है. जहां एक तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर घर में घुस गया. जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और चीख-पुकार शुरू हो गई. घटना में करीब 5 लोग घायल हुए. इसमें तीन की हालत नाजुक बनी हुई है.
ये भी पढ़ें- Road Accident In Begusarai: तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक सवार को कुचला, एक शख्स की मौत
अनियंत्रित बोलेरो घर में घुसा: प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी घायल एक ही परिवार के हैं. बताया जाता है कि एक बोलेरो बसंतपुर पट्टी चौक से स्थानीय चालक राजेश वर्षा के द्वारा चलाया जा रहा था. इसी बीच अनियंत्रित होकर इदरीश मियां के घर में घुस गया. दरवाजे पर बैठे इदरीश मियां, उनकी पुत्री रुकसाना खातून, समधी दीपू मियां और जोया खातून के साथ थे. तभी यह हादसा हो गया.
बोलेरो की चपेट में आए पांच लोग: हादसे में इदरीश मियां के दरवाजे पर खड़ी एक बाइक बोलेरो के चपेट में आने से चकनाचूर हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अगर बाइक पहले से वहां नहीं रहता तो बहुत बड़ी घटना हो जाती. लेकिन बाइक वहां रहने के कारण बोलेरो पहले बाइक से टकराया और जब तक सभी अपने आप को बचाते तब तक सभी उसके चपेट में आ गए.
घयलों का इलाज अस्पताल में जारी: घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची सरैया थाना पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को तत्काल सीएचसी भेजा. जहां इलाज के बाद 3 लोगों को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. जिनकी हालत गंभीर है. वहीं 2 लोगों का इलाज स्थानीय सीएससी में कराया गया है. पुलिस हिरासत में लिया गया बोलेरो चालक भी घायल हुआ है.
पुलिस ने बोलेरो को किया जब्त: घटनास्थल से पुलिस ने बोलेरो को भी जब्त कर लिया है. पूरे मामले के संबंध में पूछे जाने पर सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन ने कहा कि एक बोलेरो अनियंत्रित होकर दरवाजे पर बैठे कुछ लोगों को टक्कर मार दी. इस घटना में कई लोगों के घायल होने की सूचना है. सरैया थाना की पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी है.