ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: भारी मात्रा में शराब के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार, लाखों की नकदी बरामद

मुजफ्फरपुर में लाखों की अवैध शराब (Liquor banned In Bihar) के साथ 5 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं उनके पास से 7 लाख 65 हजार रुपए कैश भी बरामद हुए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर
author img

By

Published : May 28, 2022, 7:02 AM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले की सकरा पुलिस ने शराब की एक बड़ी खेप पकड़ी है. पुलिस ने ट्रक समेत सैकड़ों कार्टन में रखी हजारों लीटर की विदेशी शराब बरामद (Foreign Liquor Seized In Muzzafarpur) की है. इसी मामले में शराब की खेप के साथ एक मजदूर को भी गिरफ्तार किया गया है. जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने पांच शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. वहीं उनकी गाड़ी से 7 लाख 65 हजार रुपये कैश भी बरामद हुआ है.

ये भी पढ़ें:जमुई: शराबबंदी कानून की उड़ी धज्जियां, सर्किट हाउस परिसर से शराब की खाली बोतलें बरामद

शराब से लदा ट्रक बरामद: पुलिस ने सकरा थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर ट्रक पर लदी लाखों रुपये की शराब जब्त (Liquor Worth Lakhs Seized) की है. मुजफ्फरपुर पूर्वी के डीएसपी मनोज पांडे ने बताया कि सकरा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पिलखी पुल के निकट शराब की डील कर रहे 5 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. जिसमें मुख्य आरोपी प्रिंस यादव भी शामिल है. शराब कारोबार के इस बड़े नेटवर्क के खुलासे होने के बाद बबुआ डॉन का नाम भी सामने आ रहा है लेकिन वो पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. जिले में बबुआ डॉन के नाम का खौफ रहता है. उसका आपराधिक इतिहास भी रहा है. वहीं प्रिंस यादव भी शराब तस्करी के दर्जनों मामले में आरोपी बन चुका है.

ये भी पढ़ें:शराब के नशे में छापेमारी करने पहुंचा दारोगा, महिला पुलिस की मांग करने पर कर दी वार्ड पार्षद की पिटाई

पांचों शराब तस्कर गिरफ्तार: सकरा पुलिस ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि मध्य रात्रि में शराब की एक बड़ी खेप आने की सूचना मिली थी. जिस सूचना के आधार पर रात में ही छापेमारी की गई. इस दौरान ट्रक पर लदी शराब बरामद की गई है. डीएसपी मनोज पांडे (DSP Manoj Pandey) ने बताया कि ट्रक से कुल 3436 लीटर शराब बरामद की गई है. वहीं शराब की तस्करी करने वाले पांचों तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.



ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले की सकरा पुलिस ने शराब की एक बड़ी खेप पकड़ी है. पुलिस ने ट्रक समेत सैकड़ों कार्टन में रखी हजारों लीटर की विदेशी शराब बरामद (Foreign Liquor Seized In Muzzafarpur) की है. इसी मामले में शराब की खेप के साथ एक मजदूर को भी गिरफ्तार किया गया है. जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने पांच शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. वहीं उनकी गाड़ी से 7 लाख 65 हजार रुपये कैश भी बरामद हुआ है.

ये भी पढ़ें:जमुई: शराबबंदी कानून की उड़ी धज्जियां, सर्किट हाउस परिसर से शराब की खाली बोतलें बरामद

शराब से लदा ट्रक बरामद: पुलिस ने सकरा थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर ट्रक पर लदी लाखों रुपये की शराब जब्त (Liquor Worth Lakhs Seized) की है. मुजफ्फरपुर पूर्वी के डीएसपी मनोज पांडे ने बताया कि सकरा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पिलखी पुल के निकट शराब की डील कर रहे 5 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. जिसमें मुख्य आरोपी प्रिंस यादव भी शामिल है. शराब कारोबार के इस बड़े नेटवर्क के खुलासे होने के बाद बबुआ डॉन का नाम भी सामने आ रहा है लेकिन वो पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. जिले में बबुआ डॉन के नाम का खौफ रहता है. उसका आपराधिक इतिहास भी रहा है. वहीं प्रिंस यादव भी शराब तस्करी के दर्जनों मामले में आरोपी बन चुका है.

ये भी पढ़ें:शराब के नशे में छापेमारी करने पहुंचा दारोगा, महिला पुलिस की मांग करने पर कर दी वार्ड पार्षद की पिटाई

पांचों शराब तस्कर गिरफ्तार: सकरा पुलिस ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि मध्य रात्रि में शराब की एक बड़ी खेप आने की सूचना मिली थी. जिस सूचना के आधार पर रात में ही छापेमारी की गई. इस दौरान ट्रक पर लदी शराब बरामद की गई है. डीएसपी मनोज पांडे (DSP Manoj Pandey) ने बताया कि ट्रक से कुल 3436 लीटर शराब बरामद की गई है. वहीं शराब की तस्करी करने वाले पांचों तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.



ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.