ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में SKMCH के आसपास का इलाका बना पहला कंटेनमेंट जोन, आवश्यक कार्रवाई के निर्देश - muzaffarpur

जिले में श्रीकृष्ण चिकित्सा महाविद्यालय और अस्पताल के आसपास के इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. बीते कुछ दिनों से लागातार कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद ये कार्रवाई की गई. वहीं, जिलाधिकारी ने इन मोहल्लों का आकलन कर जल्द से जल्द कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

first containment zone declared around the area of ​​SKMCH in muzaffarpur
जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने दी जानकारी
author img

By

Published : May 29, 2020, 11:20 PM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार में कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. वहीं, जिले के श्रीकृष्ण चिकित्सा महाविद्यालय और अस्पताल के आसपास के इलाके में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद इस इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर कार्रवाई की जा रही है. ये इलाका मुजफ्फरपुर में पहला कंटेनमेंट जोन बना है.

बता दें कि जिले में बने पहले कंटेनमेंट जोन को लेकर डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने एसडीओ पूर्वी और नगर डीएसपी को पत्र जारी कर कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने वाला मोहल्ले या टोलों का आकलन करने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने तुरंत आवश्यक कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया है. बताया जा रहा है कि बीते कुछ दिनों से लागातार इन इलाकों में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे थे. जिसके बाद ये कारवाई शुरू की गई है. वहीं, जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 54 हो गई है. लेकिन इनमें से 28 मरीज इलाज के बाद ठीक हो गए.

राज्यभर में 18 लोगों की कोरोना से मौत

इसके अलावे बिहार में शुक्रवार को कोरोना के 90 नए मामले सामने आए. जिसके बाद कुल आंकड़ा 3275 पहुंच गया. वहीं, कोरोना संक्रमण से अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है. साथ ही बीते 8 दिनों के अंदर संक्रमित मरीजों की संख्या में दोगुनी से भी अधिक बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

मुजफ्फरपुर: बिहार में कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. वहीं, जिले के श्रीकृष्ण चिकित्सा महाविद्यालय और अस्पताल के आसपास के इलाके में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद इस इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर कार्रवाई की जा रही है. ये इलाका मुजफ्फरपुर में पहला कंटेनमेंट जोन बना है.

बता दें कि जिले में बने पहले कंटेनमेंट जोन को लेकर डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने एसडीओ पूर्वी और नगर डीएसपी को पत्र जारी कर कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने वाला मोहल्ले या टोलों का आकलन करने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने तुरंत आवश्यक कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया है. बताया जा रहा है कि बीते कुछ दिनों से लागातार इन इलाकों में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे थे. जिसके बाद ये कारवाई शुरू की गई है. वहीं, जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 54 हो गई है. लेकिन इनमें से 28 मरीज इलाज के बाद ठीक हो गए.

राज्यभर में 18 लोगों की कोरोना से मौत

इसके अलावे बिहार में शुक्रवार को कोरोना के 90 नए मामले सामने आए. जिसके बाद कुल आंकड़ा 3275 पहुंच गया. वहीं, कोरोना संक्रमण से अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है. साथ ही बीते 8 दिनों के अंदर संक्रमित मरीजों की संख्या में दोगुनी से भी अधिक बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.