मुजफ्फरपुर : बिहार में मुजफ्फरपुर में जमीन के विवाद में लोग एक दूसरे का खून बहाने से भी बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसा ही एक और मामला मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र के कोल्हुआ से सामने आया है. यहां दो पक्ष आपस में भिड़ गए. इस दौरान जमकर फायरिंग की (Firing over land dispute in Muzaffarpur) गई. एक युवक को गोली लगी है. घटनास्थल से पुलिस ने नौ खोखा बरामद किया है और दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें : गोलियों की तड़तड़ाहट से फिर गूंजा मुजफ्फरपुर, राजा ठाकुर हत्याकांड में आरोपी शख्स के पुत्र को मारी गोली
फायरिंग से हड़कंप : जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के कोल्हुआ के समीप उस समय इलाके में हड़कंप मच गया जब एक जमीन विवाद में जबरदस्त गोलियां बरसने लगी. आसपास के लोगों ने गोलीबारी की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना से दो युवकों को हिरासत में लिया है. साथ साथ एक अन्य युवक जिसको गोलीबारी में ही गोली लग गई थी. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
"जमीन विवाद में अहियापुर इलाके में गोली चली है. एक युवक को गोली लगी है. पुलिस ने दो लोगों को मौके से हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है. घटनास्थल से कई खोखा भी जब्त किया गया है." -राघव दयाल, नगर डीएसपी
पुलिस कर रही कैंप : घटना को लेकर पुलिस की टीम घटनास्थल पर कैम्प कर रही है. आपको बताते चले कि अहियापुर थाना राज्य का पहला थाना था जिसका मॉनिटरिंग के साथ-साथ थाना का निरीक्षण तत्कालीन डीजीपी ने किया था. और यह माना जाता रहा है कि उत्तर बिहार की राजधानी कहे जाने वाला मुज़फ़्फ़रपुर जिले का यह थाना क्षेत्र शुरू से ही क्राइम के मामले में अव्वल रहा है.