ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: बाईपास निर्माण कंपनी के बेस कैंप पर अंधाधुंध फायरिंग, जांच में जुटी पुलिस

बिहार के मुजफ्फरपुर में अपराधियों का तांडव जारी है. बेखौफ अपराधियों ने बाईपास निर्माण कंपनी के बेस कैंप पर अंधाधुंध फायरिंग की है. पढ़ें अपराधियों ने क्यों की फायरिंग...

मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर
author img

By

Published : May 19, 2021, 4:44 PM IST

Updated : May 19, 2021, 7:54 PM IST

मुजफ्फरपुर: जिले में लॉकडाउन के दौरान भी अपराधियों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है. अपराधी बेखौफ होकर लगातार बड़ी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. लॉकडाउन में तमाम चौक चौराहों पर पुलिस की गश्ती रहती है. इसके बावजूद अपराधी बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दिए जा रहे हैं. ताजा मामला तुर्की ओपी क्षेत्र का है. जहां मुजफ्फरपुर-हाजीपुर फोरलेन के माधौल के समीप चल रहे बाईपास का निर्माण कार्य के दौरान कंपनी के बेस कैंप पर तीन बाइक से आए छह अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी करते हुए रंगदारी मांगी. गोलीबारी करने वाले अपराधियों ने रंगदारी नहीं देने पर हत्या करने की धमकी भी दी है.

इसे भी पढ़े:मुजफ्फरपुर: राशन कार्ड में नाम कट जाने से परेशान हैं उपभोक्ता

गोलीबारी से इलाके में दहशत का माहौल
गोलीबारी की घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल हो गया है. इस दौरान काम कर रहे कंपनी के कर्मियों ने इधर-उधर भागकर अपनी जान बचाई. आनन-फानन में घटना की सूचना स्थानीय थाने को दी गई. जिसके बाद कई थानों की पुलिस के साथ एएसपी अभियान विजय शंकर, डीएसपी पश्चिमी सैयद इमरान मसूद दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. जांच के दौरान पुलिस ने मौके से कई खोखा भी बरामद किया है.

देखे ये वीडियो

इसे भी पढ़े:मुजफ्फरपुर: सरकारी जमीन पर की जा रही थी गांजे की खेती, तस्कर गिरफ्तार

चौबीस घंटे के भीतर शहर में दूसरी बड़ी घटना
गौरतलब है कि बीते चौबीस घंटे के भीतर शहर में कैश वैन लूटने के प्रयास के बाद यह दूसरी बड़ी आपराधिक घटना है, जो पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती है. वहीं इससे पहले भी इस कंस्ट्रक्शन साइट पर अपराधी पत्र लिखकर रंगदारी की मांग कर चुके हैं.

मुजफ्फरपुर: जिले में लॉकडाउन के दौरान भी अपराधियों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है. अपराधी बेखौफ होकर लगातार बड़ी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. लॉकडाउन में तमाम चौक चौराहों पर पुलिस की गश्ती रहती है. इसके बावजूद अपराधी बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दिए जा रहे हैं. ताजा मामला तुर्की ओपी क्षेत्र का है. जहां मुजफ्फरपुर-हाजीपुर फोरलेन के माधौल के समीप चल रहे बाईपास का निर्माण कार्य के दौरान कंपनी के बेस कैंप पर तीन बाइक से आए छह अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी करते हुए रंगदारी मांगी. गोलीबारी करने वाले अपराधियों ने रंगदारी नहीं देने पर हत्या करने की धमकी भी दी है.

इसे भी पढ़े:मुजफ्फरपुर: राशन कार्ड में नाम कट जाने से परेशान हैं उपभोक्ता

गोलीबारी से इलाके में दहशत का माहौल
गोलीबारी की घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल हो गया है. इस दौरान काम कर रहे कंपनी के कर्मियों ने इधर-उधर भागकर अपनी जान बचाई. आनन-फानन में घटना की सूचना स्थानीय थाने को दी गई. जिसके बाद कई थानों की पुलिस के साथ एएसपी अभियान विजय शंकर, डीएसपी पश्चिमी सैयद इमरान मसूद दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. जांच के दौरान पुलिस ने मौके से कई खोखा भी बरामद किया है.

देखे ये वीडियो

इसे भी पढ़े:मुजफ्फरपुर: सरकारी जमीन पर की जा रही थी गांजे की खेती, तस्कर गिरफ्तार

चौबीस घंटे के भीतर शहर में दूसरी बड़ी घटना
गौरतलब है कि बीते चौबीस घंटे के भीतर शहर में कैश वैन लूटने के प्रयास के बाद यह दूसरी बड़ी आपराधिक घटना है, जो पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती है. वहीं इससे पहले भी इस कंस्ट्रक्शन साइट पर अपराधी पत्र लिखकर रंगदारी की मांग कर चुके हैं.

Last Updated : May 19, 2021, 7:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.