ETV Bharat / state

Firing In Muzaffarpur : पत्रकार के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग, बाल-बाल बची जान.. दो खोखा बरामद - Firing In Muzaffarpur

मुजफ्फरपुर में पत्रकार के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई है. कटरा थाना क्षेत्र के बसघट्टा गांव में अपराधियों ने सुबह 9 बजे के करीब गोलीबारी करने के बाद वहां से फरार हो गए. गोली की आवाज सुनते ही आसपास के लोग वहां जमा हो गए. वहीं सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पत्रकार के घर के पास से दो खोखा बरामद किया है. पढ़ें पूरी खबर...

मुजफ्फरपुर में पत्रकार के घर गोलीबारी
मुजफ्फरपुर में पत्रकार के घर गोलीबारी
author img

By

Published : Jan 31, 2023, 2:13 PM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में पत्रकार के घर पर गोलीबारी (Firing In Muzaffarpur) हुई है. कटरा थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव में सुबह करीब 9 बजे अपराधियों ने पत्रकार मुकेश सिंह के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की और आसानी से भाग निकले. इस तरह से गोलीबारी के बाद वहां मौजूद घर परिवार के साथ आसपास के लोगों के बीच हड़कंप मच गया. इस गोलीबारी की घटना की जानकारी पत्रकार मुकेश कुमार सिंह ने नजदीकी पुलिस थाने को दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने गोलीबारी की जानकारी ली और छानबीन में जुट गई है.

इसे भी पढ़ेंः Triple Murder in Sheikhpura : जमीन विवाद में खूनी खेल, ट्रिपल मर्डर से इलाके में दहशत


गोलीबारी से परिवार में दहशत: पत्रकार मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि आज मंगलवार सुबह करीब 9 बजे के आसपास हमारे घर के उपर ताबड़तोड़ गोलीबारी की गई. गोली चलने की आवाज सुनकर हमारे घर के बाहर आसपास के कई लोग जमा हो गए और गोलीबारी किसलिए हुई, इसकी जानकारी लेनी चाही. हमारे परिवार के लोगों में इस घटना के बाद दहशत हो गया है. कोई भी व्यक्ति घर से डर के कारण निकल नहीं पा रहे हैं. जबकि मैंने इस घटना की जानकारी कटरा थाना पुलिस को दे दी है.

दो खोखे बरामद: सूचना मिलने पर कटरा थानाध्यक्ष दिलीप प्रसाद सिंह मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की तहकीकात शुरू कर दी है. इस छानबीन में पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया है. जबकि थानाध्यक्ष का कहना है कि पूरे मामले की छानबीन की जा रही है. हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. वहीं स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि पत्रकार मुकेश के साथ पहले से कोई विवाद होगा. इसीलिए यह गोलीबारी की घटना हुई है.


ये भी पढे़ंः बेगूसराय में हर्ष फायरिंग: शादी समारोह में बार बालाओं के डांस में चली गोली से 10 साल का बच्चा जख्मी

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में पत्रकार के घर पर गोलीबारी (Firing In Muzaffarpur) हुई है. कटरा थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव में सुबह करीब 9 बजे अपराधियों ने पत्रकार मुकेश सिंह के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की और आसानी से भाग निकले. इस तरह से गोलीबारी के बाद वहां मौजूद घर परिवार के साथ आसपास के लोगों के बीच हड़कंप मच गया. इस गोलीबारी की घटना की जानकारी पत्रकार मुकेश कुमार सिंह ने नजदीकी पुलिस थाने को दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने गोलीबारी की जानकारी ली और छानबीन में जुट गई है.

इसे भी पढ़ेंः Triple Murder in Sheikhpura : जमीन विवाद में खूनी खेल, ट्रिपल मर्डर से इलाके में दहशत


गोलीबारी से परिवार में दहशत: पत्रकार मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि आज मंगलवार सुबह करीब 9 बजे के आसपास हमारे घर के उपर ताबड़तोड़ गोलीबारी की गई. गोली चलने की आवाज सुनकर हमारे घर के बाहर आसपास के कई लोग जमा हो गए और गोलीबारी किसलिए हुई, इसकी जानकारी लेनी चाही. हमारे परिवार के लोगों में इस घटना के बाद दहशत हो गया है. कोई भी व्यक्ति घर से डर के कारण निकल नहीं पा रहे हैं. जबकि मैंने इस घटना की जानकारी कटरा थाना पुलिस को दे दी है.

दो खोखे बरामद: सूचना मिलने पर कटरा थानाध्यक्ष दिलीप प्रसाद सिंह मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की तहकीकात शुरू कर दी है. इस छानबीन में पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया है. जबकि थानाध्यक्ष का कहना है कि पूरे मामले की छानबीन की जा रही है. हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. वहीं स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि पत्रकार मुकेश के साथ पहले से कोई विवाद होगा. इसीलिए यह गोलीबारी की घटना हुई है.


ये भी पढे़ंः बेगूसराय में हर्ष फायरिंग: शादी समारोह में बार बालाओं के डांस में चली गोली से 10 साल का बच्चा जख्मी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.